CBSE Result 2025: क्या आज जारी हो सकता है सीबीएसई का 10-12वीं का रिजल्ट? जानें क्या होगा नतीजे आने का समय

CBSE Result 2025: सीबीएसई रिजल्ट 2025 जल्द जारी होगा, छात्र ऑफिशियल वेबसाइट और डिजिलॉकर के जरिए 10वीं और 12वीं का परिणाम देख सकेंगे.

CBSE Board Result 2025

यूपी तक

12 May 2025 (अपडेटेड: 12 May 2025, 10:28 AM)

follow google news

CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम 2025 कभी भी जारी कर सकता है. ऐसी चर्चा है कि CBSE आज यानी 12 मई नतीजे जारी कर सकता है. हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रिजल्ट घोषित होने पर छात्र अपना डिजिटल स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट्स results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, results.digilocker.gov.in और cbse.gov.in पर चेक कर सकेंगे. बता दें कि छात्रों को CBSE रिजल्ट 2025 देखने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और जन्म तिथि (DOB) की आवश्यकता होगी.

यह भी पढ़ें...

किस टाइम पर अक्सर जारी होता है रिजल्ट? 

पिछले वर्षों के ट्रेंड के अनुसार, सीबीएसई सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे के बीच रिजल्ट जारी करता है.  हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक तारीख या समय घोषित नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़ें: CBSE Results 2025 Check online: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट ऑनलाइन, जानें SMS और DigiLocker से मार्कशीट पाने का तरीका

कैसे चेक करें रिजल्ट?

यह है रिजल्ट चेक करने का प्रोसेस

  • cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, या cbse.gov.in पर जाएं.
  • CBSE 10th Result 2025 Link या CBSE 12th Result 2025 Link पर क्लिक करें.
  • अपनी जानकारी भरें: रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर, जन्मतिथि.
  • Submit पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा. डिजिटल स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.

गौरतलब है कि लगभग 42 लाख छात्रों ने फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच आयोजित इस परीक्षा में भाग लिया था. छात्र अपने अंक DigiLocker, SMS, IVRS कॉल और UMANG ऐप के जरिए भी देख सकते हैं. 

 

    follow whatsapp