वाराणसी में 22 साल की ये लड़की सुबह 9:30 बजे युवक के साथ होटल रूम में गई, शाम को कमरे का नजारा देख दहल गया हर कोई

वाराणसी के मिर्जामुराद में एक 22 वर्षीय एमएससी छात्रा की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई. छात्रा का शव होटल के कमरे में मिला, गले पर चाकू के निशान थे. CCTV में एक युवक दिखा है, जो फरार है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रोशन जायसवाल

03 Jul 2025 (अपडेटेड: 03 Jul 2025, 07:45 PM)

follow google news

Varanasi News: त्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय एमएससी छात्रा की संदिग्ध हालात में हत्या से हड़कंप मच गया. छात्रा का शव कॉलेज के पास स्थित एक होटल के कमरे में खून से सना हुआ मिला. मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें...

सुबह युवक के साथ होटल में गई, शाम को मिली लाश

घटना मिर्जामुराद के रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा ढाबा की है. यहां के एक कमरे में जब साफ-सफाई के लिए गई महिला कर्मचारी ने दरवाजा खोला तो अंदर छात्रा अलका बिंद का लहूलुहान शव पड़ा था. उसके गले पर चाकू से वार के निशान थे.

मृतका की पहचान अलका बिंद, निवासी ग्राम मेहंदीगंज के रूप में हुई है, जो बसमती देवी संकटा प्रसाद डिग्री कॉलेज में एमएससी प्रथम वर्ष (जीवविज्ञान) की छात्रा थी. परिजनों के अनुसार, वह सुबह 9:30 बजे परीक्षा का बहाना बनाकर घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी. परिजनों की शिकायत के बाद जब पुलिस ने होटल की जांच की तो उसका शव बरामद हुआ.

CCTV में दिखा युवक, फरार

होटल के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक युवक सुबह 9:15 बजे कमरे में पहुंचा था, और कुछ ही देर बाद अलका भी आ गई. पुलिस को आशंका है कि युवक ने ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. घटनास्थल से खून से सना सब्जी काटने वाला चाकू बरामद किया गया है. पुलिस ने होटल स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी है और कुछ कर्मचारियों को हिरासत में भी लिया गया है. वहीं, अलका की सहेलियों से भी पूछताछ जारी है ताकि युवक की पहचान की जा सके.

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

ADCP गोमती जोन वैभव बांगर ने बताया कि, 'युवती का शव संदिग्ध परिस्थिति में होटल के कमरे में मिला है. फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हत्या का केस दर्ज किया गया है और युवक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: कौन है झांसी की पूजा जाटव? ससुर से बनाए संबंध,जेठ संग किया बच्चा पैदा और अब सास के साथ किया कांड

 

    follow whatsapp