तुम बहुत मासूम, छूने का मन कर रहा था... बांदा में महिला से दारोगा की गंदी बातों का ऑडियो, सुनकर होश उड़ जाएंगे

बांदा में एक महिला से दरोगा की गंदी बातों का ऑडियो वायरल हुआ है. महिला ने एसपी से शिकायत कर सबूत सौंपे, जिसके बाद दरोगा को लाइनहाजिर किया गया और जांच शुरू हुई है.

In Banda, a police inspector’s obscene conversation with a woman complainant went viral.

यूपी के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला से एफआईआर की जांच कर रहे दरोगा ने अश्लील और अभद्र भाषा में बातचीत की. दरोगा की गंदी बातें महिला ने रिकॉर्ड कर लीं और ऑडियो पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया. मामला सामने आने के बाद दरोगा को लाइनहाजिर कर दिया गया है और DSP को जांच सौंप दी गई है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

बांदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने अपने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया था. महिला की शादी 2016 में सतना (मध्यप्रदेश) में हुई थी. आरोप है कि पति का अपनी भाभी से अवैध संबंध है और विरोध करने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

महिला के अनुसार, दरोगा पवन पांडेय को इस केस की विवेचना सौंपी गई थी. दरोगा ने महिला को अपनी गाड़ी में ससुराल ले जाते समय रास्ते में अश्लील बातें कीं. ऑडियो में दरोगा कहते सुना जा सकता है: 'जब आप कल सो रही थीं, तब आपका चेहरा बहुत मासूम लग रहा था... छूने का मन कर रहा था... बाल सहलाना चाहता था... हमारी हिम्मत नहीं हुई, सोच रहा था आप बुरा न मान जाएं... आप बहुत मासूम हैं...'

महिला का कहना है कि जब उसने दरोगा की बातों को नजरअंदाज किया तो दरोगा ने उसके एफआईआर में से नाम काटने की धमकी भी दी. महिला ने पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर ली और एसपी से मिलकर शिकायत के साथ ऑडियो सबूत भी सौंपा.

नीचे दिए गए वीडियो पैकेज में देखिए पूरा मामला और सुनिए वायरल ऑडियो

DSP ने क्या कहा? 

बांदा के DSP सौरभ सिंह ने बताया, 'महिला की शिकायत पर दरोगा को तुरंत लाइनहाजिर कर दिया गया है. विवेचना अब किसी अन्य अधिकारी को दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.' 

पीड़िता ने क्या कहा? 

महिला ने बताया, 'मेरे पति का उसकी भाभी से संबंध है. विरोध करने पर मारते हैं. मायके भी कोई साथ नहीं देता. जब केस दर्ज करवाया और दरोगा जांच करने लगे, तो उन्होंने मुझे रास्ते में और फोन पर गंदी बातें करना शुरू किया. मैं घबरा गई, लेकिन सबूत जुटाए और अब न्याय चाहती हूं.'
 

    follow whatsapp