मई में आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट लेकिन कब? जानें अब तक का लेटेस्ट अपडेट

CBSE Board Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) के लाखों छात्र अपने अपने बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले वर्षों के ट्रेंड्स के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के दूसरे और तीसरे सप्ताह में जारी कर सकता है.

CBSE Board Result 2025

यूपी तक

30 Apr 2025 (अपडेटेड: 30 Apr 2025, 05:02 PM)

follow google news

CBSE Board Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) के लाखों छात्र अपने अपने बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इस साल भी रिजल्ट मई के दूसरे हफ्ते में आने की संभावना है. लेकिन सटीक तारीख को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. 

यह भी पढ़ें...

इस साल सीबीएसई की ओर से कक्षा 10 की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 18 मार्च तक और इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम का आयोजन 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक करवाया गया था. जल्द ही रिजल्ट की जानकरी ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएगी. 

कब आ सकता है रिजल्ट?

मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले वर्षों के ट्रेंड्स के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के दूसरे और तीसरे सप्ताह में जारी कर सकता है. कुछ रिपोर्ट्स में संभावना जताई गई है कि 15 मई को रिजल्ट जारी हो सकता है. वहीं कुछ अन्य सूत्रों के मुताबिक 15 मई तक परिणाम आने की उम्मीद है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक कोई फाइनल डेट जारी नहीं की गई है. ऐसे में छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: CBSE 10th, 12th बोर्ड रिजल्ट को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, जानिए क्या है टेंटेटिव डेट

कहां और कैसे देखें रिजल्ट?

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारी की जरूरत होगी.  छात्र UMANG ऐप और DigiLocker के जरिए भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

42 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म

इस साल करीब 42 लाख छात्रों ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थीं, जिनका रिजल्ट अब कुछ ही दिनों में जारी होने वाला है. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और रिजल्ट तैयार करने का काम अंतिम चरण में है.

आधिकारिक अपडेट का करें इंतजार

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय मीडिया स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें. रिजल्ट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करें.

 

(इस खबर को यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रही दीपा पांडेय ने लिखा है.)

    follow whatsapp