उत्तर प्रदेश के शामली जिले की रहने वाली सावी जैन ने CBSE 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली सावी जैन ने बोर्ड परीक्षा में 99.80 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए हैं और परीक्षा में 500 में से 499 नंबर पाए हैं. सावी की इस सफलता से पूरे घर-परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है. इस बीच सावी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
ADVERTISEMENT
इस वीडियो में सावी स्कूल में ढ़ोल नगाड़े पर डांस कर रही हैं. उनके साथ स्कूल के टीचर्स और कुछ दोस्त भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि सावी की इस सफलता है से ना केवल वह बल्कि उनके टीचर्स भी काफी उत्साहित हैं.
मार्कशीट देख चौंक जाएंगे
सावी जैन की मार्कशीट हैरान कर देने वाली है. उन्हें हर विषय में लगभग शत-प्रतिशत नंबर मिले हैं. सावी को इंग्लिश, पेंटिग, राजनीति विज्ञान और जियोग्राफी में 100 में से 100 नंबर मिले हैं. तो वहीं इतिहास में सावी को 100 में से 99, इकोनॉमिक्स (ऑप्शनल सब्जेक्ट) में 100 में से 97 नंबर मिले हैं. इस तरह से सावी को 99.80 प्रतिशत नंबर मिले हैं.
सावी जैन ने CBSE 12वीं की परीक्षा में 500 में से 499 अंक प्राप्त किए, जो उन्हें टॉपर बनाता है. उनके पिता, अंकित कुमार जैन फर्नीचर की दुकान चलाते हैं. सावी ने बताया कि वे रोजाना 5 घंटे पढ़ाई करती थीं. सावी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, टीचर्स को दिया और कहा कि उन्होंने कभी भी उनका कॉन्फिडेंस डाउन नहीं होने दिया. उनकी इस सफलता ने पूरे शामली को गर्व का मौका दिया है.
ADVERTISEMENT
