BSSC ने ऑफिस अटेंडेंट के 3727 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानें डिटेल्स

हार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने ऑफिस अटेंडेंट (कार्यालय परिचारी) के 3727 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है. 10वीं पास उम्मीदवार 25 अगस्त से 24 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

• 08:06 PM • 05 Aug 2025

follow google news

BSSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है. बता दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ऑफिस अटेंडेंट (कार्यालय परिचारी) के कुल 3727 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 अगस्त 2025 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 24 सितंबर 2025 तय की गई है.

यह भी पढ़ें...

किन विभागों में हैं कितनी वैकेंसी?

इस भर्ती अभियान के तहत बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में ऑफिस अटेंडेंट की रिक्तियों को भरा जाएगा. सबसे ज्यादा 1138 पद पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में हैं. इसके अलावा, भवन निर्माण विभाग में 500 पद निर्धारित किए गए हैं. बाकी के पद अन्य विभागों और मंत्रालयों के अधीन कार्यालयों में भरे जाएंगे. 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और ऐज लिमिट 

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) पास होने की शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है. इसके साथ ही आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी. सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऐज 18 साल और अधिकतम ऐज 37 साल निर्धारित की गई है, जबकि सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम ऐज लिमिट 40 साक है. पिछड़ा वर्ग (OBC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के अभ्यर्थियों को ऊपरी ऐज लिमिट में 3 साल की छूट मिलेगी. वहीं अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम ऐज लिमिट में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी. 

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया को दो चरणों में पूरा किया जाएगा, जिसमें पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) और दूसरा चरण मुख्य परीक्षा (Mains) होगा. प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) की होगी जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की तय की गई है. प्रश्न पत्र तीन खंडों में विभाजित होगा, सामान्य अध्ययन से 40 अंक, सामान्य गणित से 30 अंक और सामान्य हिंदी से 30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. 

इस परीक्षा में हर सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर ही अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. मुख्य परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग द्वारा बाद में जारी की जाएगी. 

कितना देना होगा आवेदन शुल्क?

आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है. सामान्य, पिछड़ा वर्ग (OBC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शुल्क Rs.40 रखा गया है. वहीं बिहार के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों, दिव्यांग उम्मीदवारों और सभी वर्गों की महिलाओं (केवल बिहार निवासी) के लिए यह शुल्क Rs.135 है. इसके अलावा, अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवारों को Rs.540 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.  बता दें कि शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा. 

आवेदन कहां और कैसे करें?

आवेदक BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in या www.onlinebssc.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन की शुरुआत 25 अगस्त 2025 से होगी और लास्ट डेट 24 सितंबर 2025 है.

यह भी पढ़ें: यूपी में सरकारी टीचर बनने का धांसू मौका आया, 1 अगस्त से शुरू हैं आवेदन, सारी डिटेल जानिए

    follow whatsapp