BSF ने खेल कोटे से निकाली 241 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती, 69100 तक मिल सकती है सैलरी, ऐसे करें आवेदन

BSF ने खेल कोटे के तहत GD कांस्टेबल के 241 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए 10वीं पास खिलाड़ी 20 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

• 01:49 PM • 30 Jul 2025

follow google news

BSF Sports Quota Bharti 2025: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहद ख़ास अवसर सामने आया है. बीएसएफ ने खेल प्रतिभा रखने वाले लोगों के लिए एक खास भर्ती अभियान का ऐलान किया है. आपको बता दें कि खेल कोटे के तहत कांस्टेबल (जीडी) के पदों पर 241भर्ती निकाली गई हैं. यह मौका उन खिलाड़ियों के लिए बेहद ख़ास है जो देश की सेवा करने के साथ-साथ खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 अगस्त 2025 तय की गई है और इच्छुक अभ्यर्थी बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

भर्ती की पूरी जानकारी 

सीमा सुरक्षा बल ने खेल क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए कांस्टेबल (जीडी) पदों पर भर्ती निकाली है. बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 241 पद उपलब्ध हैं जिनमें से 128 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 113 पद महिला खिलाड़ियों के लिए आरक्षित किए गए हैं. 

इसके आलावा आपको यह भी बता दें कि यह भर्ती 30 विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों के लिए है. जिन खेलों को इसमें शामिल किया गया है, उनमें बैडमिंटन, बास्केटबॉल, तीरंदाजी, मुक्केबाजी, साइक्लिंग, फुटबॉल, जूडो, शूटिंग, तैराकी, वॉलीबॉल, कबड्डी आदि शामिल हैं. इन खेलों में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर चुके खिलाड़ी इस भर्ती में आवेदन करने के पात्र हैं.

कितनी मिलेगी सैलरी?

बता दें कि सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को लेवल-3 पे स्केल के अंतर्गत Rs.21,700 से Rs.69,100 तक की मंथली सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी. 

जान लें क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया? 

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उनके पास मान्यता प्राप्त खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने या पदक जीतने का प्रमाण होना चाहिए.  

उम्मीदवार ने किसी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो.

राष्ट्रीय खेलों, ओपन चैंपियनशिप या अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो.

21 अगस्त 2023 से 20 अगस्त 2025 के बीच आयोजित जूनियर नेशनल प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किया हो.

खेल उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए. 

कैसे किया जाएगा सिलेक्शन 

इस भर्ती में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की ऐज 1 अगस्त 2025 तक 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. बता दें कि आरक्षित वर्गों को अधिकतम ऐज लिमिट में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी. इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 170 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेंटीमीटर तय की गई है. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का सेलेक्शन दस्तावेज सत्यापन (Documentation), शारीरिक मापदंड परीक्षण (PST), मेरिट लिस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) के आधार पर किया जाएगा. 

कैसे करें आवेदन? 

इक्छुक और योग्य उम्मीदवार rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. 

यह भी पढ़ें: अच्छी सैलरी वाली जॉब चाहिए तो जरूर कर लें ये 8 स्किल बेस्ड कोर्स, तुरंत मिलेगी नौकरी

 

    follow whatsapp