रामपुर में चाची के साथ गलत संबंध बनाने वाले शख्स के साथ ये क्या हो गया? ये सब जान रिश्तों पर से उठ जाएगा भरोसा

उत्तर प्रदेश के रामपुर में चाची-भतीजे के प्रेम प्रसंग का दुखद अंत हुआ. युवक ने अपनी जान दे दी जिसके बाद परिजनों ने चाची पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Rampur crime news

आमिर खान

• 05:13 PM • 07 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां मिलक खानम थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी सगी चाची से प्रेम संबंध के चलते अपनी जान दे दी. मृतक के माता-पिता ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर चाची को जिम्मेदार ठहराया है और आरोप लगाया है कि चाची ने ही उनके बेटे को बहकाकर जान देने के लिए मजबूर किया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इसके बाद से इस मामले में कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है. 

यह भी पढ़ें...

मृतक की मां रेशमा और पिता लखपत कश्यप ने बताया कि उनका बेटा विजय पाल पिछले करीब पांच साल से अपनी चाची ‘गुड़िया’ के साथ प्रेम प्रसंग में था. परिवार के समझाने के बावजूद यह रिश्ता जारी रहा. परिजनों का आरोप है कि जब भी विजय घर पर होता था, चाची उसे फोन करके बुलाती थी और अक्सर अपने साथ ले जाती थी. मां रेशमा ने यह भी आरोप लगाया कि चाची ने विजय से करीब डेढ़ लाख रुपये ले रखे थे और वापस नहीं कर रही थी. उन्होंने बताया कि विजय ने मरने से पहले उनसे कहा था कि अगर उसकी मौत हो जाए तो चाची से यह पैसा वापस ले लें.

Rampur viral news: परिजनों का आरोप है कि रविवार को चाची विजय को घर से बुलाकर ले गई थी और शाम को जब वह वापस आया तो उसने जहर खा लिया. विजय ने माता-पिता से अस्पताल जाने से मना कर दिया और कहा कि वह अपनी गुड़िया के साथ ही अस्पताल जाएगा लेकिन चाची उसके साथ नहीं गई. इसके बाद उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता लखपत कश्यप ने पुलिस को 302 (हत्या) की धाराओं में तहरीर दी है और चाची को सख्त सजा देने की मांग की है. पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

इस मामले की पूरी वीडियो रिपोर्ट यहां नीचे देखी जा सकती है

 

    follow whatsapp