प्रयागराज: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 13 करोड़ रुपये की संपत्ति और होगी कुर्क

पंकज श्रीवास्तव

• 03:59 AM • 25 Nov 2022

Prayagraj News: अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आपको बता दें कि पूर्व सांसद…

UPTAK
follow google news

Prayagraj News: अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आपको बता दें कि पूर्व सांसद अतीक अहमद की प्रयागराज स्थित धूमनगंज के चकिया इलाके में 6 करोड़ रुपये की जमीन और उसके भाई व पूर्व सपा विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की देवघाट जलवा में 7 करोड़ रुपये की जमीन को पुलिस ने चिह्नित किया है. इन जमीनों की कुर्की के लिए धूमनगंज पुलिस ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी, जिस पर डीएम ने अनुमति दे दी है. ऐसा माना जा है कि पुलिस अब बहुत जल्द ही चकिया और जलवा इलाके में दोनों भाइयों की जमीनों को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें झूसी इलाके में बुधवार को पुलिस ने अतीक अहमद की 123 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया था, जो अभी तक की सबसे बड़ी कुर्की मानी जा रही है. यह प्रॉपर्टी आईएस 227 गैंग के सरगना अतीक अहमद ने अपने पिता और अपने चाचा के नाम पर ली थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, अब पुलिस बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की 13 करोड़ रुपये की ‘अपराध से अर्जित जमीनों’ को कुर्क कर ‘उनकी कमर तोड़ने’ का काम करेगी.

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद को एक और बड़ी चोट, एक अरब 23 करोड़ रुपये की संपत्ति हुई कुर्क

    follow whatsapp
    Main news