नोएडा: यूट्यूब पर वीडियो देख नकली नोट बनाने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

नोएडा में इकोटेक थानाक्षेत्र में पुलिस ने यूट्यूब पर देख कर नकली नोट बनाने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके…

uptak

भाषा

• 08:22 AM • 15 Apr 2022

follow google news

नोएडा में इकोटेक थानाक्षेत्र में पुलिस ने यूट्यूब पर देख कर नकली नोट बनाने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से ने 14 नकली नोट और लैपटॉप, एक प्रिंटर बरामद किया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को एक सूचना के आधार पर त्रिवेंद्र और विकास सिंह को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि दोनों के पास से पुलिस ने 100 रूपए के 14 नकली नोट ,एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक ब्लेड पेपर कटिंग, एक पैमाना और अन्य दस्तावेज बरामद किया है.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि दोनों कैब चलाने का काम करते थे और इनकी कार खराब हो गई, जिसकी वजह से ये लोग 15-20 दिन से बेरोजगार थे. दोनों का कहना था कि उन्होंने यूट्यूब पर नकली नोट बनाने का वीडियो देखा और फिर नकली नोट बनाकर वे उसे बाजार में चलाने लगे.

नाव से मंगाता था नकली नोट, असली 40 हजार के बदले नकली एक लाख देता था, UPSTF ने यूं पकड़ा

    follow whatsapp