उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में फेस-2 थाना क्षेत्र के भंगेल गांव में रहने वाली एक युवती ने युवक पर दोस्ती कर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
ADVERTISEMENT
पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि पीड़िता ने सोमवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़िता का आरोप है कि निशांत मिश्रा नामक युवक ने उसके साथ दोस्ती की और फिर प्रेम जाल में फंसाकर बलात्कार किया.
आरोप है कि युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली. शुक्ला ने बताया कि पीड़िता के अनुसार, आरोपी उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है और वीडियो की एवज में 5 लाख रुपए की मांग कर रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.
दांत दिखाने आई थी महिला, डेंटिस्ट पर नशीला इंजेक्शन देकर रेप करने-वीडियो बनाने का आरोप
ADVERTISEMENT
