मुजफ्फरनगर: युवक पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को एक नाबालिक से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इसमें युवक ने जबरन नाबालिग के साथ घटना को…

संदीप सैनी

• 01:02 PM • 06 Jul 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को एक नाबालिक से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इसमें युवक ने जबरन नाबालिग के साथ घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार ने थाने में पहुंचकर नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की. जिसपर पुलिस ने इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल चरथावल थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को एक 12 वर्षीय नाबालिक से गांव के ही युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. जब किशोरी सुबह घर से कूड़ा डालने बाहर गई थी तभी आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया.

नाबालिग घर पहुंची और आपबीती अपने परिजनों को सुनाई. जिसपर पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध नामजद शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भिजवाकर इस मामले में आरोपी युवक कुलदीप पर धारा 363 और 376 में मुकदमा दर्ज कर 24 घंटो के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पीड़िता के भाई का आरोप है कि उसकी बहन घर के पीछे कूड़ा डालने के लिए गई थी. गांव आरोपी ने उसकी बहन के साथ जबरदस्ती गलत काम किया. एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के मुताबिक थाना चरथावल क्षेत्र में सूचना आई थी कि एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म हुआ है. तुरंत युवती को मेडिकल के लिए भिजवाकर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

फतेहपुर: नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म करने वाले युवक को कोर्ट ने दी 20 साल कैद की सजा

    follow whatsapp