गाजीपुर के अभय यादव ने अपने ही माता-पिता और बहन को क्यों दी दर्दनाक मौत? इस लालच में कर गया बड़ा कांड

UP News: यूपी के गाजीपुर में एक बेटे ने ही अपने माता-पिता और बहन को मार डाला. आखिर इसने ऐसा क्यों किया?

Ghazipur news

विनय कुमार सिंह

• 04:58 PM • 27 Jul 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर की वारदात ने हड़कंप मचा कर रख दिया है. यहां एक बेटे ने ही अपने पिता-मां और बहन को दर्दनाक मौत दे डाली. बेटे ने तीनों की धारदार हथियार से वार करके, हत्या कर डाली. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें...

अभय यादव ने अपने पिता-मां और बहन को क्यों मारा? 

ये पूरा मामला गाजीपुर के डिलिया गांव (सदर कोतवाली क्षेत्र) से सामने आया है. यहां रहने वाले शिवराम यादव, उनकी पत्नी और बेटी को मार डाला गया. मारने वाला भी शिवराम यादव का अपना बेटा अभय यादव है.

बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में बेटे ने अपने पिता, मां और बहन को मारा है. घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायज़ा लिया. आरोपी अभय यादव घटना के बाद से फरार है. 

माता-पिता से अलग रहता था अभय

ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी बेटा अभय शादी शुदा था. वह मां-बाप से अलग रहता था. उसकी बहन की एक शादी टूट चुकी थी. बहन भी अपने माता-पिता के साथ रहती थी और उनकी देखभाल करती थी. पिता ने अपनी जमीन का एक छोटा सा टुकडा बेटी के नाम कर दिया था.  इसी को लेकर अभय नाराज चल रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि आज विवाद इतना बढ़ गया कि अभय ने अपने ही परिवार को अपने हाथों से मार डाला.

पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर, उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी बेटे अभय यादव की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर एसपी डॉ. इरज राजा ने बताया,  प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक शिवराम यादव ने अपनी जमीन का एक हिस्सा अपनी बेटी को दे दिया था, जिससे उनका बेटा अभय नाराज़ था. इसी विवाद को लेकर उसने आज यह जघन्य अपराध कर दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

    follow whatsapp