उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में प्रधानी चुनाव की घोषणा होने से पहले ही गोलियों की गूंज सुनाई दी. ये फायरिंग गांव में प्रधान पद के एक उम्मीदवार के समर्थक मोहित नाम के एक व्यक्ति पर हुई है.आरोप है कि फायरिंग से कुछ वक्त पहले मोहित को नीतीश और उसके पिता कृष्णपाल ने फोन पर धमकी दी थी. ऐसे में चुनाव की घोषणा और नामांकन की तारीख से पहले ही इस तरह की घटना से लोगों में डर का माहौल है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो लोग रात के अंधेरे में कार में बैठे मोहित पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पिता और पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
फोन पर मिली थी धमकी
जानकारी के मुताबिक बड़ावद गांव के रहने वाल मोहित प्रधान पद के एक प्रत्याशी का समर्थक हैं. मोहित को कुछ दिन पहले फोन पर धमकी मिली थी. धमकी देने वालों में गांव के ही नीतीश और उसके पिता कृष्णपाल का नाम सामने आया है. आरोपियों ने मोहित को धमकी दी थी कि 'अगर पैरोकारी करते दिखे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.'
धमकी के कुछ ही देर बाद मोहित सफेद रंग की पिकअप गाड़ी में गांव पहुंचा. जैसे ही गाड़ी रुकी वैसे ही कुर्ता-पायजामा पहने कृष्णपाल ने पहले पत्थर से हमला करने का प्रयास किया और फिर आरोपी नीतीश ने पिस्टल निकालकर मोहित पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होते ही मौके पर अफरातफरी मच गई. मोहित ने तुरंत गाड़ी दौड़ाकर किसी तरह अपनी जान बचाई और मौके से फरार हो गया.
वीडियो में ये सब दिखा
इस पूरी वारदात को किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सफेद पिकअप के रुकते ही नीतीश खुलेआम गोलियां चला रहा है जबकि कृष्णपाल भी उसके साथ खड़ा दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुख्य आरोपी नीतीश हाल ही में जेल से छूटा है और उसपर पहले भी गांव में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज है.
आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
फिलहाल पीड़ित मोहित की तहरीर पर थाना बिनौली पुलिस ने दोनों आरोपी नीतीश और कृष्णपाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब वायरल वीडियो को आधार बनाकर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
ADVERTISEMENT
