मऊ: नाबालिग सगी बहनों से गांव के ही युवकों ने किया गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार

मऊ जिले के घोसी क्षेत्र में दो नाबालिग सगी बहनों से कथित गैंगरेप के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने…

भाषा

• 11:25 AM • 03 Jul 2022

follow google news

मऊ जिले के घोसी क्षेत्र में दो नाबालिग सगी बहनों से कथित गैंगरेप के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

घोषी पुलिस थाने के प्रभारी नागेश उपाध्याय ने कहा कि 17 साल और 15 साल की दो लड़कियों से पांच लोगों ने रेप किया. उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया.

पीड़िताओं के पिता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक घोसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो नाबालिग सगी बहनें गत 30 जून को नित्यकर्म के लिए गई थीं. तभी पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही पांच युवकों ने दोनों बहनों को खेत में ले जाकर गैंगरेप किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

शिकायत के आधार पर नामजद मामला दर्ज करते हुए पांचों आरोपियों विशाल (22), अरुण (19), सुदीन (23), जितेश (20)और चंद्रकांत (20) को शनिवार को गिरफ्तार किया गया.

सूत्रों ने बताया कि एहतियात के तौर पर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और पोक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए

ये भी पढ़ें-

अदालत से लौट रही युवती से आरोपी ने दोबारा किया रेप: पुलिस

    follow whatsapp