कानपुर में कारोबारी की पत्नी एकता की लाश लेकर DM कंपाउंड कैसे पहुंचा जिम ट्रेनर? पता चली ये कहानी

Kanpur Murder Case : उतर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसी हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है.  

कानपुर: जिम ट्रेनर ने एक ही मुक्के में कर दी थी एकता की हत्या

सिमर चावला

• 11:54 AM • 28 Oct 2024

follow google news

Kanpur Murder Case : उतर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसी हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है.  कानपुर में 4 महीने से गायब कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने शहर के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक डीएम कंपाउंड  महिला की लाश बरामद की. इसके बाद से डीएम आवास कैंपस की सुरक्षा पर ही सवाल उठने लगा है. हत्या के आरोप में पुलिस ने जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें...

DM कंपाउंड कैसे पहुंचा जिम ट्रेनर?

महिला की हत्या का आरोपी जिम ट्रेनर विमल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एकता और उसका अफेयर चल रहा था, लेकिन कुछ ही समय पहले उसकी शादी किसी और से तय हो गई थी, जिससे एकता नाराज थी. विमल ने उसे शांत करने के उद्देश्य से 24 जून की सुबह जिम से उठाकर एकांत स्थान पर चर्चा करने के लिए ले गया. वहां दोनों के बीच बहस हो गई और गुस्से में आकर विमल ने एकता की गर्दन पर मुक्का मार दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई.

सामने आई पूरी कहानी

पुलिस ने ये भी कहा कि जिस स्थान पर उसने कथित तौर पर उसकी हत्या, वो डीएम कंपाउंड से महज कुछ 100 मीटर की दूरी पर था. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने जिला  मजिस्ट्रेट के कैंप कार्यालय-सह-निवास से सटे अधिकारी क्लब के अंदर 8 फीट गहरा गड्ढा खोदा और शव को वहीं दफना दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी योजना के मुताबिक, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से भी परहेज किया था. पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, विमल सोनी ने बताया कि उसने दृश्यम मूवी देखी थी. इसी से प्रेरित होकर उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए डीएम कंपाउंड को चुना, यह मानते हुए कि यहां किसी को शक नहीं होगा. इतना ही नहीं उसे इस जगह के बारे में अच्छे से पता था क्योंकि उसका यहां आना-जाना रहता था.

डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जिम ट्रेनर ने एकता गुप्ता की हत्या सिर्फ इसलिए की क्योंकि वो उसकी होने वाली शादी से नाराज थी. उन्होंने कहा, "24  जून को विमल ने एकता को सुबह जिम से उठाया और अपने रिलेशन पर चर्चा करने के लिए एकांत जगह पर लेकर गया. इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद गुस्से  में उसने एकता की गर्दन पर मुक्का मार दिया, इसी में उसकी मौत हो गई."

 पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच और मोबाइल ट्रैकिंग के माध्यम से उन्हें कुछ सुराग मिले थे, जिसके आधार पर उन्होंने जांच को आगे बढ़ाया. चार महीने के बाद, पुलिस ने महिला का शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

    follow whatsapp