गाजियाबाद: लड़की से छेड़छाड़ और मारपीट कर रहे थे युवक, भागकर बचाई जान? CCTV में कैद हुई घटना

गाजियाबाद के मोदीनगर थाना इलाके में रहने वाली एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है. आरोपियों के द्वारा मारपीट के…

मयंक गौड़

• 03:37 PM • 30 Sep 2022

follow google news

गाजियाबाद के मोदीनगर थाना इलाके में रहने वाली एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है. आरोपियों के द्वारा मारपीट के दौरान उसका पीछा करने का सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़िता का आरोप है कि घटना की शिकायत करने पर पीड़िता और उसके साथी को आरोपियों ने फोन पर गालियां और धमकियां दी हैं.

यह भी पढ़ें...

सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से एक युवती भागती हुई नजर आ रही है. उसके पीछे कुछ युवक दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल पीड़िता का आरोप है मारपीट करने वाला युवक 28 सितंबर को देर शाम उसके घर के बाहर आया था और उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. आरोपी युवक मोदीनगर में ही सैलून का काम करता है.

युवती का आरोप है कि उसके सैलून में सभी तरह के गलत काम किए जाते हैं. युवक उसपर भी इन्हीं कामों में शामिल होने का दबाव बना रहा था. जब युवती ने उसे मना कर दिया तब युवक उसके घर पहुंच कर उसके साथ मारपीट और दबंगई पर उतर आया. युवती का यह भी आरोप है पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया था पर अब उनमें से वहां कोई भी नहीं है. इसके साथ-साथ जो मुख्य आरोपी है उसके साथ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

बकौल पुलिस पुरानी मित्रता का मामला मानकर चल रही है.मिली जानकारी के अनुसार अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ्तार इस मामले में नहीं की है. पुलिस मामले की गिरफ्तारी की बात कह रही है.

गाजियाबाद: ब्यूटीपॉर्लर की आड़ में अश्लील हरकतें, वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग के आरोप

    follow whatsapp