अमेठी में पिता ने अपनी ही बेटी का किया रेप? मां का हुआ निधन तो पीड़िता ने तोड़ी चुप्पी

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 13 वर्षीय एक नाबालिग लड़की ने अपने ही पिता पर रेप का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है

Amethi Crime News

यूपी तक

• 03:00 PM • 16 Aug 2024

follow google news

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 13 वर्षीय एक नाबालिग लड़की ने अपने ही पिता पर रेप का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय सामने आई जब पीड़िता ने अपनी मां के निधन के एक सप्ताह बाद मामला दर्ज करवाया. सीओ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना 8 अगस्त को हुई, जब लड़की घर में अकेली थी. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें...

पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि 4 अगस्त को उसके माता-पिता के बीच किसी बात पर तीखी नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद उसकी मां नाराज होकर 5 अगस्त को दिल्ली स्थित अपनी बहन के घर चली गई. पीड़िता का आरोप है कि इसी बीच, 8 अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे, पिता नशे की हालत में घर लौटे और दुष्कर्म किया. जब लड़की ने इसका विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई. 

 

 

इस घिनौनी हरकत के बाद, आरोपी पिता अपनी बेटी को धमकाते हुए फरार हो गया. 10 अगस्त को, दिल्ली में रह रही उसकी मां का निधन हो गया. पीड़िता अपनी मां का अंतिम संस्कार करने के बाद ही थाने में शिकायत करने की हिम्मत जुटा पाई. पीड़िता की तहरीर के आधार पर, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. 

पुलिस ने कहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, और उसे जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा. वहीं, पीड़िता की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसकी काउंसलिंग करवाई जा रही है, ताकि वह इस सदमे से उबर सके. इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और न्याय की उम्मीद में पीड़िता और उसके परिवार को पुलिस की तत्परता का इंतजार है. 

    follow whatsapp