बागपत: नाबालिग किशोरी को अगवा कर किया दुष्कर्म? आरोपी अरेस्ट, पुलिस ने ये बताया

Baghpat News: बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा किया…

भाषा

• 08:45 AM • 12 Feb 2023

follow google news

Baghpat News: बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा किया गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज करके जांच शुरू की थी. पुलिस द्वार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बड़ौत के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) युवराज सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में मिली तहरीर में बिजरौल गांव के निवासी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता अभियुक्त को पहले से जानती है.

सीओ ने कहा कि तहरीर के आधार पर आरोपी अभियुक्त आरिफ के खिलाफ बड़ौत पुलिस थाने में पॉक्‍सो अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

बागपत: ATM से नहीं निकल रहा था पैसा तो शख्स पहुंचा उपभोक्ता आयोग, बैंक पर लगा जुर्माना

    follow whatsapp