Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक नर्सिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ रही छात्र को कथित रुप से बंधक बनाकर उसके साथ तीन दिन रेप करने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि आरोपी उसी नर्सिंग इंस्टीट्यूट में कैशियर के पद पर तैनात है.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि पुलिस ने एसपी के आदेश पर रेप के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस केस के हर बिंदु की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है.
आपको बता दें कि एटा जिले के मारहरा थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित छात्रा शहर के क्रिश्चियन मिशन अस्पताल में पढ़ाई करती है. बताया जा रहा है कि पीड़िता की कुछ दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद पीड़िता दवाई लेने ओपीडी में गई थी. पीड़िता के मुताबिक ओपीडी में ही उसकी कैशियर से मुलाकात हुई. पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने उसे मेडिकल स्टोर में पिछले दरवाजे से अंदर बुलाया और उसे एक पाउडर पीने को दिया और कहा कि इससे उसका बुखार उतर जाएगा. पीड़िता के बयान के मुताबिक पाउडर पीने के बाद वह बेहोश हो गई और जब उसे होश आया तो वह एक कमरे में बंद थी.
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ तीन दिनों तक दुष्कर्म किया और उसे आगरा के वाटर बॉक्स इलाके में एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा.
पीड़िता के मुताबिक तीसरे दिन होश आने पर वह जैसे तैसे उसके चंगुल से भाग निकली और बाहर आकर उसने अपने परिवारजनों से संपर्क किया. इसके बाद पीड़िता ने कासगंज सदर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया लेकिन उसका केस दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद पीड़िता ने एसपी को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. एसपी के आदेश के बाद कासगंज कोतवाली में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
इस पूरे मामले पर एसपी ने कहा है कि पीड़िता की शिकायत पर फौरन केस दर्ज करवाया गया है. इस मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. केस की जांच जारी है.
कासगंज में अजब विरोध-प्रदर्शन, 8 साल से टूटी सड़क के गड्ढों में SP नेता ने की धान की रोपनी
ADVERTISEMENT
