वृंदावन में मशहूर संत से एकांतिक वार्ता कराने के नाम पर लड़की के साथ हुआ रेप... इंस्टाग्राम पर रची पूरी साजिश

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में आगरा की रहने वाली एक लड़की को प्रेमानंद जी महाराज से एकांतिक वार्ता कराने के लिए टोकन दिलाने के नाम पर एक युवक ने झांसे में लेकर उसके साथ दरिंदगी की.

Crime News:सांकेतिक तस्वीर

मदन गोपाल

13 Oct 2025 (अपडेटेड: 13 Oct 2025, 05:12 PM)

follow google news

मथुरा के थाना वृंदावन कोतवाली में आगरा की रहने वाली एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आ्रया है. युवती को मशहूर संत प्रेमानंद महाराज से एकांतिक वार्ता कराने का टोकन दिलाने के नाम पर बरगलाया गया. युवती जब आरोपी युवक के झांसे में आ गई तो उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया गया है. 

यह भी पढ़ें...

इस मामले से जुड़ी यूपी Tak की पूरी वीडियो रिपोर्ट को यहां नीचे देखा जा सकता है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक आगरा की रहने वाली एक युवती को मथुरा के सुंदरम राजपूत नाम के युवन ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर प्रेमानंद महाराज से एकांतिक वार्ता कराने के लिए टोकन दिलाने का झांसा दिया गया. पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है.

 

ये भी पढ़ें: खाते में 9.5 करोड़ रुपये और अचानक मौत के बाद उठे सवाल, अयोध्या के महंत राम मिलन दास की कहानी जानिए

 

    follow whatsapp