यूपी में कोरोना के मामलों में तेजी जारी, पिछले 24 घंटे में 15622 नए मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के मिलने का क्रम जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी में कोरोना के 15622 नए…

अभिषेक मिश्रा

• 06:42 AM • 17 Jan 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के मिलने का क्रम जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी में कोरोना के 15622 नए संक्रमण देखने को मिले हैं. आपको बता दें कि 24 घंटे में कुल 2.16 लाख कोविड टेस्ट कराए गए हैं. संक्रमण के नए मामले मिलने के बाद यूपी में एक्टिव केसों की संख्या 106616 हो गई है. आपको बता दें कि यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान 12,402 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

प्रदेश सरकार ने बताया है कि यूपी में कोविड टीके की 23 करोड़ 15 लाख 37 हजार से अधिक डोज लगाई जा चुकी है. 09 करोड़ 63 लाख से अधिक टेस्टिंग हो चुकी है. प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 93.90% लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 59.20% से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं.

15-17 आयु वर्ग के लगभग 39℅ किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 04 लाख 09 हजार पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है.

सरकार ने बताया है कि इस बार बहुत कम संख्या में लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है. यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है. इसलिए इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी एहतियात अवश्य बरते जाएं.

कोरोना से खराब हो गए थे मेरठ के ज्ञान चंद के फेफड़े, डबल लंग ट्रांसप्लांट से यूं बची जान

    follow whatsapp