Car Collection of Bhojpuri Actors: भोजपुरी सिनेमा के सितारे आज अपनी शानदार एक्टिंग और गानों के साथ-साथ आलीशान लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. इनमें से कई स्टार्स के पास लग्जरी कारों का ऐसा कलेक्शन है, जो किसी को भी हैरान कर सकता है. इस खबर में हम आपको कुछ मशहूर भोजपुरी एक्टर्स की कार कलेक्शन के बारे में बताएंगे. साथ ही ये जानने की कोशिश करेंगे कि किस भोजपुरी एक्टर के पास मौजूद है सबसे अधिर लग्जरी कार.
ADVERTISEMENT
रवि किशन
भोजपुरी के मेगास्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन के पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है. उनके गैराज में बीएमडब्ल्यू (BMW), मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz), जगुआर (Jaguar), और टोयोटा क्रिस्टा जैसी गाड़ियां शामिल हैं. इनमें से जगुआर XF की कीमत करीब 50-60 लाख रुपये तक जाती है, जो उनके कलेक्शन की हाइलाइट है. कारों के अलावा बीजेपी एमपी रवि किशन को सुपरबाइक्स का भी काफी शौक है जिसके चलते उनके पास कई लग्जरी बाइक्स भी हैं जिसमें कावासाकी निंजा और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का नाम प्रमुख तौर पर शामिल है.
दिनेश लाल यादव 'निरहुआ':
भोजपुरी के 'जुबली स्टार' निरहुआ भी लग्जरी कारों के शौकीन हैं.उनके पास रेंज रोवर (Range Rover), बीएमडब्ल्यू X5, जगुआर XF, और मर्सिडीज-बेंज जैसी कारें हैं. रेंज रोवर की कीमत करीब 1-2 करोड़ रुपये तक हो सकती है, जो उनके कलेक्शन में सबसे महंगी कारों में से एक है.
पवन सिंह:
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह को महंगी गाड़ियों का जबरदस्त शौक है. उनके पास मर्सिडीज-बेंज GLE 250d है, जिसकी कीमत लगभग 75-80 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके कलेक्शन में टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां भी हैं. बता दें कि पवन सिंह ‘लॉलीपॉप लागेलु’ सॉन्ग से पवन रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गए थे. सोशल मीडिया पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है.
खेसारी लाल यादव:
भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर है, जिसकी कीमत करीब 30-40 लाख रुपये है. इसके साथ ही खेसारी के पास कारलैंड रोवर डिफेंडर भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत करीब 2.30 करोड़ रुपए है. इसके अलावा खेसारी के पास बीएमडब्ल्यू, और फॉर्च्यूनर जैसी कई लग्जरी कारें भी पहले से मौजूद हैं.
ये भी पढें: यूट्यूब पर तहलका मचा रहा खेसारी और आकांक्षा का नया गाना 'सरसों के तेलवा',अब तक 10000000 लोगों ने देखा
मनोज तिवारी:
भोजपुरी के दिग्गज अभिनेता और सिंगर मनोज तिवारी के पास ऑडी Q7, मर्सिडीज-बेंज, टोयोटा फॉर्च्यूनर, और होंडा सिटी जैसी गाड़ियां हैं. ऑडी Q7 की कीमत करीब 80 लाख से 1 करोड़ रुपये तक है, जो उनके कलेक्शन की सबसे शानदार कारों में से एक है.
ADVERTISEMENT
