हनी सिंह के गाने से रातोंरात स्टार बनीं रागिनी को भोजपुरी एक्टर खेसारी और पवन सिंह ने दिया धोखा?

रागिनी जो कभी सुर्खियों में थीं अचानक गायब-सी हो गई हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ कि सोशल मीडिया सेंसेशन रागिनी की चमक फीकी पड़ गई? 

यूपी तक

04 Apr 2025 (अपडेटेड: 04 Apr 2025, 08:10 PM)

follow google news

Bhojpuri News: हनी सिंह के गाने मैनिएक में भोजपुरी रैप से धमाल मचाने वाली रागिनी विश्वकर्मा कुछ ही दिनों में सोशल मीडिया की सनसनी बन गईं. उनकी आवाज और देसी अंदाज ने हर तरफ चर्चा बटोरी और रातोंरात वह लोगों की जुबान पर छा गईं. लेकिन अब वही रागिनी जो कभी सुर्खियों में थीं अचानक गायब-सी हो गई हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ कि सोशल मीडिया सेंसेशन रागिनी की चमक फीकी पड़ गई? 

यह भी पढ़ें...

एक गाने ने बदली जिंदगी

रागिनी विश्वकर्मा का नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने हनी सिंह के गाने मैनिएक में अपनी भोजपुरी रैप से सबको चौंका दिया. इस गाने ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हुए जिसमें वह हनी सिंह की तारीफ करते हुए नजर आईं. रागिनी ने बताया कि जब उन्होंने यह गाना रिकॉर्ड किया तो उन्हें नहीं पता था कि यह हनी सिंह के एल्बम का हिस्सा होगा.रिलीज के बाद जब लोगों का प्यार मिला, तो उन्होंने एक वीडियो के जरिए फैंस का शुक्रिया अदा किया.

भोजपुरी सुपरस्टार्स से शिकायत

रागिनी ने अपने इंटरव्यूज में बताया था कि 'भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े सितारे खेसारी लाल यादव और पवन सिंह ने उनके साथ काम करने का वादा तो किया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया. रागिनी का कहना है कि इन दोनों सुपरस्टार्स से उनकी कई बार मुलाकात हुई, और उन्होंने फिल्मों में गाना गवाने का भरोसा दिलाया. खेसारी के साथ तो एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह रागिनी को सपोर्ट करने की बात कहते दिखे. लेकिन इसके बावजूद न खेसारी ने और न ही पवन सिंह ने उन्हें कोई मौका दिया.'

हालांकि अब भानी सिंह के साथ गाना गाने के बाद वो लोगों के बीच में छा गई हैं. ऐसे में बार-बार यह सवाल उठने लगे हैं कि भोजपुरी में रैप कर छाने वाली रागिनी से अपने ही इंडस्ट्री के दो सुपरस्टारों ने किनारा क्यों किया क्या रागिनी विश्वकर्मा को भोजपुरी इंडस्ट्री में आगे गाने का मौका मिलेगा

 

    follow whatsapp