Akhilesh On Arun Rajbhar : PM मोदी ने दी राजभर के लल्ला को शादी की बधाई, अखिलेश यादव ने ले लिए मजे!

Akhilesh On Arun Rajbhar : PM मोदी ने दी राजभर के लल्ला को शादी की बधाई, अखिलेश यादव ने ले लिए मजे!

यूपी तक

• 02:30 AM • 11 Jun 2023

follow google news

तो भैया सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के सुपूत्र अरुन राजभर अजकल चर्चा में वो भी किसी ऐसी वैसी बात को लेकर नहीं अपनी शादी को लेकर. अब आप सोच रहे होंगे कि शादी को लेकर चर्चा में क्यों हैं तो हम आपको बता दें कि अरुन राजभर को शादी की बधाई का एक लेटर आया हुए जिसे लेकर अब चर्चा तेज हो गई है. और ये लेटर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह से भेजा गया है. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. वहीं जब प्रधानमंत्री द्वारा अरुण राजभर को बधाई संदेश भेजे जाने को लेकर अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो सुनिए उन्होनें क्या कुछ कहा.

    follow whatsapp