Varanasi Tak: तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही ₹18 लाख की शराब वाराणसी में बरामद, 2 अरेस्ट

अवैध शराब तस्करी पर वाराणसी (Varanasi Tak) की ग्रामीण पुलिस लगातार नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में रोहनिया पुलिस ने एक…

रोशन जायसवाल

• 10:11 AM • 30 Aug 2022

follow google news

अवैध शराब तस्करी पर वाराणसी (Varanasi Tak) की ग्रामीण पुलिस लगातार नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में रोहनिया पुलिस ने एक वाहन कन्टेनर के अंदर से 300 अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की है, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये बताई गई.

पुलिस ने लठिया चौराहे पर कन्टेनर से शराब बरामद करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ा. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना रोहनिया में केस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

वाराणसी के एसपी (ग्रामीण) सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वाहन स्वामी मुकेश गुर्जर पुत्र रामेश्वर लाल निवासी मिठरी, नागौर, राजस्थान नें कंटेनर का नम्बर प्लेट बदलकर और गाड़ी का बिल्टी देकर खलासी किशन गुर्जर के साथ बिहार के लिए भेजा था और बताये कि रास्ते में फोन से बताऊंगा कि माल कहां पहुंचना है. हम लोग अधिक पैसा कमाने की लालच में शराब बिहार लेकर जा रहे थे.

उन्होंने आगे बताया कि तस्करी कर ले जाई जा रही कुल अवैध 300 पेटी अंग्रेजी शराब की कुल अनुमानित कीमत करीब 18 लाख रुपये बताई गई है.

वाराणसी: 17 हजार से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित, Varanasi Tak पर देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट

    follow whatsapp