Anju Pakistan Viral : ‘पाकिस्तानी लवर’ से मिलने गई अंजू का घर पर ‘इंडियन’ पति कर रहा इंतजार!

Anju Pakistan Viral : ‘पाकिस्तानी लवर’ से मिलने गई अंजू का घर पर ‘इंडियन’ पति कर रहा इंतजार!

यूपी तक

• 07:58 AM • 25 Jul 2023

follow google news

यूपी के बलिया और जालौन से संबंध रखनी वाली शादीशुदा महिला अंजू अपने कथित प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान जा पहुंची. तक ग्रुप के ललित यादव से बातचीत में नसरुल्ला ने बताया कि अंजू पाकिस्तान में सेफ है. सरकार ने अंजू को सुरक्षा दी है. वहीं अंजू का अपने बच्चों को लेकर रिक्योस्ट करते नजर आईं.. उनका कहना है कि मेरी बेटी फैमली के साथ है.. जो की ठीक नहीं है सब उन्हें ताने मार रहे हैं.. और वैसे भी उनके लिए मैं मक चुकी हूं.

    follow whatsapp