प्रयागराज में अतीक के गुर्गों ने शुरू किया तांडव, गोली का पहला निशाना बने राकेश वैश्य, देखिए

Atiq Ahmad News : अतीक के जाने के बाद उसके गुर्गों ने किया हमला? खुलेआम चलाई गोली!

यूपी तक

28 May 2023 (अपडेटेड: 28 May 2023, 07:44 AM)

follow google news

माफिया डॉन अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसके नाम का खौफ अभी भी जिंदा नजर आता है. प्रयागराज में अतीक अहमद के गुर्गे उसकी मौत के बाद भी सक्रिया हैं और आतंक फैला रहे हैं. चकिया इलाके के एक गुप्ता परिवार का आरोप है कि अतीक अहमद के गुर्गे लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहे हैं. उनसे 15 लाख की रंगदारी मांगी जा रही है.उनका आरोप है कि जब परिवार ने पुलिस में शिकायत की तो अतीक के गुर्गे नबी अहमद ने गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की.

आरोप ये कि बदमाश बाइक से आए और रैकेश वैश्य को गोली मारी, जो उसके पैर पर लगी है. वहीं परिवार का आरोप है कि वो पुलिसवालों से मदद के लिए लगातार चक्कर काट रहे हैं,लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही. जिस वक्त राकेश को गोली मारी गई तब उसकी पत्नी थाने ही गई हुई थी. लेकिन आरोप ये कि कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई..

    follow whatsapp