बस्ती: बॉयफ्रेंड के ऊपर युवती ने लगाए खौफनाक आरोप, चीख-चीखकर सुनाई दरिंदगी की दास्तान

Basti crime news: इस खबर की शुरुआत में लगाए गए वीडियो में जिस महिला को आप रोते हुए सुन रहे हैं, वो खुद को एक…

follow google news

Basti crime news: इस खबर की शुरुआत में लगाए गए वीडियो में जिस महिला को आप रोते हुए सुन रहे हैं, वो खुद को एक डॉक्टर की गर्लफ्रेंड बता रही है. उसने रो-रोकर जो बातें कहीं वो किसी की भी रूह कंपा देने के लिए काफी हैं. कहते हैं कि धरती पर अगर भगवान है तो वह सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर है, क्योंकि धरती पर इंसानों को जीवन दान देने का दारोमदार अगर किसी पर होता है वह डॉक्टर ही होते हैं. यही डॉक्टर अगर हैवान बन जाएं तो क्या कहा जा सकता है. बस्ती जिले में ऐसे ही 3 डॉक्टरों की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिन्होंने अपने पेशे को तार-तार करने का काम किया है.

यह भी पढ़ें...

Basti news: एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसके साथ तीन डॉक्टरों ने गैंग रेप किया. इन तीनों डॉक्टरों ने अपनी हवस को पूरा करने के लिए के युवती की अस्मत को अपने पैरों तले रौंद डाला. बस्ती जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला पुलिस ऑफिस पहुंच रो-रो कर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाने लगी. जिसने भी इस महिला की बात सुनी वह दंग रह गया. महिला ने धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि कैली में तैनात तीन डॉक्टरों ने उसके साथ गैंग रेप किया.

इतना ही नहीं, विरोध करने पर मार-पीट करने का भी आरोप लगाया है. लखनऊ की रहने वाली महिला ने बताया कि वह और डॉ सिद्धार्थ सिन्हा जो कि मेडिकल कॉलेज बस्ती में ब्लड बैंक के एचoओoडी विभाग में तैनात है, पिछले एक साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. अपने रिलेशनशिप के दौरान हुए वॉट्सऐप चैट को भी पीड़िता ने पुलिस से साझा किया. पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले डॉक्टर सिन्हा ने उसे बस्ती बुलाया और बस्ती मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मे अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर रेप किया इतना ही नहीं. विरोध करने पर मारा पीटा भी गया.

इसके साथ ही वो महिला पुलिस पर भी जमकर बरसी. पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला होने के बावजूद उसे इस तरह से घुमाया जा रहा है. जब महिला ने थाने पर बवाल काटना शुरू किया और मीडिया का जमावड़ा देखकर वहां मौजूद महिला पुलिस भी अचानक से एक्टिव हो गई. महिला को समझा-बुझाकर वापस थाने के अंदर लाया गया. महिला बार-बार चीख-चीखकर कहती रही कि उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. वो अब महिला आयोग के पास जाएगी.

डिप्टी एसपी आलोक प्रसाद ने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है इसीलिए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर, घटना की जांच में जुट गई है.

    follow whatsapp
    Main news