संभल में अबू बकर मस्जिद से नमाज पढ़ निकले जाहिद सैफी और वक्फ बिल को लेकर खूब पीटे गए पर क्यों?

Sambhal News: संभल में बीजेपी समर्थक मुस्लिम बुजुर्ग जाहिद सैफी पर वक्फ बिल समर्थन के बाद हमला. दबंगों ने लाठी-डंडों से की पिटाई, तीन आरोपी गिरफ्तार. पुलिस ने शुरू की जांच.

Sambhal News

अभिनव माथुर

04 Apr 2025 (अपडेटेड: 04 Apr 2025, 12:48 PM)

follow google news

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जाहिद सैफी नामक एक मुस्लिम बुजुर्ग को वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करना भारी पड़ गया.  जानकारी मिली है कि जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के निवासी जाहिद सैफी गुरुवार शाम 4 बजे अबू बकर मस्जिद में नमाज पढ़कर बाहर निकले थे. मस्जिद से बाहर निकलते ही वक्फ संशोधन बिल को लेकर उनकी कुछ लोगों से बहस हो गई. जाहिद ने इस बिल का समर्थन किया, जिसके बाद आरोप है कि रिजवान, नौशाद, शोएब समेत एक दर्जन अन्य लोगों ने उन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में जाहिद गंभीर रूप से घायल हुए जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए. 

यह भी पढ़ें...

जाहिद का क्या है भाजपा कनेक्शन?

बता दें कि जाहिद सैफी के साले अशफाक सैफी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. अशफाक सैफी ने भी सोशल मीडिया पर वक्फ बिल का समर्थन किया था. बताया जा रहा है कि अशफाक की पोस्ट से नाराज दबंगों ने जाहिद से इस बात पर आपत्ति जताई. जाहिद ने भी बिल का समर्थन करते हुए इसे सही ठहराया, जिसके बाद गुस्साए हमलावरों ने उनकी पिटाई कर दी.  आरोप है कि हमलावरों ने जाहिद को धमकी भी दी कि वे वक्फ संशोधन बिल को गलत कहें, सही नहीं.

ये भी पढ़ें: संभल CO अनुज चौधरी को ‘पागल’ कहने पर क्या फंस गए कांग्रेस MP इमरान मसूद? पंवार खाप ने खोला मोर्चा, क्या हुआ?

घटना की जानकारी मिलते ही कुछ लोग घायल जाहिद को थाने ले गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ दीपक तिवारी ने तुरंत जांच के आदेश दिए. हालांकि, हमलावर तब तक फरार हो चुके थे. पुलिस ने जाहिद को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और उनकी तहरीर पर तीन मुख्य आरोपियों रिजवान, नौशाद और शोएब को गिरफ्तार कर लिया. गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

नीचे शयेर किए गए वीडियो में देखें जाहिद सैफी ने क्या-क्या बताया?

जाहिद सैफी ने क्या बताया?

जाहिद सैफी ने बताया कि हमलावरों ने उनसे बदतमीजी की और कहा कि 'तुम मुसलमान नहीं, हिंदू हो चुके हो.' उन्होंने कहा, 'हमें वक्फ बिल पास होने की खुशी है. यह बिल वक्फ बोर्ड को नुकसान पहुंचाने वाले माफियाओं के लिए परेशानी बनेगा. वक्फ कानून लागू होने से गरीब मुसलमानों को उनका हक मिलेगा." जाहिद सैफी के अनुसार, 'मुझे डंडा मारा गया. एक धारदार चीज थी जो कान में मारी. कान में अब आवाज नहीं आ रही है. कान सुन पड़ गया है. पीठ में भी चोट है."

 

    follow whatsapp