OYO News: ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी OYO ने अपने पार्टनर होटलों के लिए चेक-इन पॉलिसी में बदलाव किया है, जो इस नए साल से प्रभावी होगा. इसकी शुरआत OYO ने यूपी के मेरठ से की है. संशोधित नीति के तहत अब अविवाहित जोड़ों को चेक-इन की अनुमति नहीं होगी. सभी जोड़ों से चेक-इन के समय वैध संबंध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा, चाहे बुकिंग ऑनलाइन ही क्यों न की गई हो. इसके साथ ही OYO ने अपने पार्टनर होटलों को अधिकार दिया है कि वे स्थानीय सामाजिक संवेदनाओं के आधार पर अपने विवेक से जोड़ों की बुकिंग अस्वीकार कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
इस नए नियम की शुरुआत मेरठ से ही क्यों हुई?
OYO ने अपने पार्टनर होटलों को इस निर्देश को तुरंत लागू करने के लिए कहा है. फीडबैक के आधार पर कंपनी इस कार्यक्रम को अन्य शहरों में भी विस्तारित कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, OYO को पहले भी मेरठ में नागरिक समाज समूहों से फीडबैक मिला था, जिसमें इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की गई थी. इसके अलावा, कुछ अन्य शहरों के लोगों ने भी OYO होटलों में अविवाहित जोड़ों के चेक-इन पर प्रतिबंध लगाने की याचिका दायर की है.
इस मामले पर टिप्पणी करते हुए OYO उत्तर भारत के क्षेत्रीय प्रमुख पावस शर्मा ने कहा, "OYO सुरक्षित और जिम्मेदार प्रथाओं को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं. मगर हम यह भी मानते हैं कि हमें उन जगहों पर कानून प्रवर्तन और नागरिक समाज समूहों के बात सुनने चाहिए, जहां हम काम करते हैं. हम इस नीति और इसके प्रभाव की समय-समय पर समीक्षा करते रहेंगे."
ADVERTISEMENT
