UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट से बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट किया गया है. आपको बता दें कि हर साल मुहर्रम के मौके पर राजा भैया के पिता के विरोध की वजह से उन्हें हाउस अरेस्ट किया जाता है. इस बार भी राजा भइया के पिता उदय प्रताप सिंह को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है. इसी को लेकर अब राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
ADVERTISEMENT
भानवी सिंह ने X पर कहा, "दाऊ साहब को हर बार मुहर्रम के पहले हाउस अरेस्ट करना उचित नहीं है. हमारे बुजुर्ग श्वसुर बड़े महाराज ने हिंदुत्व और मानवता के लिए बहुत काम किया है. आखिर उनसे किसको डर है. हिंदुत्व के पोषक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी. आप प्रशासन को निर्देश दें कि भदरी रियासत का अपमान और दाऊ साहब का अपमान कोई न करे."
पुलिस उदय प्रताप सिंह को क्यों करती है हाउस अरेस्ट?
आपको बता दें कि उदय प्रताप सिंह मुहर्रम के दसवें के दिन कुंडा के प्रयागराज-लखनऊ हाईवे के शेषपुर गांव में सड़क जाम करने का प्रयास करते रहे हैं. इसी के चलते प्रशासन को भारी पुलिस बल लगाकर मुहर्रम का जुलूस निकलवाना पड़ता है. कानून व्यवस्था ना बिगड़े, इसके लिए एहतियातन उदय प्रताप सिंह को नजरबंद किया गया है.
किनते दिन के लिए हाउस अरेस्ट किए गए उदय प्रताप सिंह?
मिली जानकारी के अनुसार, मुहर्रम के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने उदय प्रताप सिंह को तीन दिनों के लिए भदरी महल में हाउस अरेस्ट किया है.
ADVERTISEMENT
