जब अचानक स्कूल पहुंचीं लखीमपुर खीरी की तेज-तर्रार DM दुर्गा शक्ति नागपाल, फिर जो किया उसकी खूब हो रही चर्चा

IAS दुर्गा शक्ति नागपाल ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है जिसमें वह छोटे बच्चों को पढ़ाती हुई नजर आ रही हैं.

IAS Durga shakti Nagpal

दीक्षा सिंह

24 Sep 2025 (अपडेटेड: 24 Sep 2025, 06:03 PM)

follow google news

लखीमपुर खीरी की तेज-तर्रार जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. IAS दुर्गा शक्ति नागपाल कभी एक्शन मोड में नजर आती हैं, तो कभी वह बच्चों को पढ़ाती हुई नजर आती हैं. हाल ही में दुर्गा शक्ति नागपाल ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कीं, जिनमें वह छोटे बच्चों को पढ़ाती हुई नजर आ रही हैं. कुछ तस्वीरों में वह ग्रीन बोर्ड पर छात्रों को मात्रा पढ़ना और लिखना सिखा रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीरों में बच्चों के साथ बैठकर उन्हें लिखना भी सिखाती हुई नजर आ रही हैं. 
 

यह भी पढ़ें...

इन तस्वीरों को एक्स पर शेयर करते हुए दुर्गा शक्ति नागपाल ने लिखा है 'आज ब्लॉक फूलबेहड़ के चार परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. पठन-पाठन की गुणवत्ता, स्वच्छता, बच्चों, शिक्षकों की उपस्थिति सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को सुधार हेतु जरूरी निर्देश दिए'
 

बच्चों के सामने टीचर बन गईं डीएम दुर्गा

अपने अनोखे अंदाज के मुताबिक, आईएएस दुर्गा बच्चों के सामने जाते ही शिक्षक बन गईं. यहां उन्होंने बच्चों की क्लास में जाकर पढ़ाया और फिर उनसे कुछ सवाल भी पूछा. वहीं जब बच्चे उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाए डीएम ने बकायदा उन्हें उसके उत्तर समझाए.

कौन हैं दुर्गा शक्तिनागपाल?

 25 जून 1985 को जन्मी IAS दुर्गा शक्ति नागपाल का गृह राज्य दिल्ली है. वह 2010 बैच की यूपी कैडर के IAS अधिकारी हैं. दुर्गा शक्ति नागपाल ने आईएएस अधिकारी बनने से पहले पहले बी.टेक में स्नातक किया था. उनका दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत तब सफल हुई जब उन्होंने 20वीं रैंक हासिल की और प्रतिष्ठित आईएएस कैडर में प्रवेश किया.    

2012 में हुई अभिषेक और दुर्गा की शादी

आईएएस अभिषेक सिंह और आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल की मुलाकात साल 2009 में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने 2012 में शादी की थी. दुर्गा शक्ति नागपाल भी काफी चर्चित आईएएस अधिकारी हैं. अभिषेक सिंह के पिता रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं. अभिषेक बचपन से पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देखते थे, लेकिन पिता की सलाह के बाद उन्होंने आईएएस की तैयारी शुरू की थी.

 

ये भी पढ़ें: बलिया की सगी बहनें आंचल और अलका यादव स्कूल से घर लौट रही थीं, रास्ते में ऐसा क्या हुआ कि जिंदा घर नहीं पहुंच सकीं

 

    follow whatsapp