UP News: यूपी के कानपुर में एक युवक ने 5 बार अपनी जान देने की कोशिश की. उसने 5 बार फंदा लगाया और अपनी जिंदगी खत्म करनी चाही. मगर हर बार उसकी जिंदगी बच जाती. दरअसल उसकी किस्मत में वैसी मौत नहीं थी, जैसा वह चाह रहा था.
ADVERTISEMENT
इसी बीच उसने 6वीं बार फंदा लगाया और फंदे से लटकर अपनी जीवन लीला खत्म करनी चाही. इस दौरान उसे मौत तो मिली, मगर फंदे से वह छठी बार भी नहीं लटक पाया. दरअसल जैसे ही युवक ने 6वीं बार फंदा लगाया और उसपर लटकने की कोशिश करने लगा, तभी फंदा टूट गया और युवक जमीन पर जा गिरा. जमीन पर गिरने से उसके सिर पर चोट लग गई और उसे मौके पर ही ब्रेम हेमरेज हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
कानपुर के हिमांशु को ऐसे ही मिलनी थी मौत
कानपुर के हनुमंत विहार स्थित खालीपुर के रहने वाला हिमांशु एक फैक्ट्री में काम करता था. वह नशे का आदी हो गया था, जिस वजह से वह अक्सर घर में मारपीट और विवाद करता था. उसने अपने दोनों भाइयों को मारपीट करके, घर से निकाल भी दिया था. जब भी घर में ज्यादा विवाद होता, वह फंदे पर लटकने की कोशिश करता. मगर उसे बचा लिया जाता.
हिमांशु के भाई रामसेवक ने बताया कि पिछले 2 सालों में हिमांशु घर में 5 बार फंदा लगा चुका था. मगर हम लोग मौके पर पहुंच जाते और उसे बचा लेते. इस बार जब उसने 6वीं बार फंदा लगाया और उसपर लटकने की कोशिश करने लगा, तभी फंदा खुल गया और वह सीधा जमीन पर आ गिरा.
मृतक के भाई का कहना है कि मां से विवाद होने के बाद उसने 6वीं बार ये कदम उठाने की कोशिश की थी. मगर फंदा खुल गया. जमीन पर गिरने से उसके सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उसे ब्रेन हेमरेज हो गया.
बता दें कि परिजन हिमांशु को फौरन अस्पताल लेकर गए. मगर उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच करके, मृतक के शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले को लेकर डीसीपी डीएन चौधरी ने बताया, हिमांशु पहले भी 5 बार फांसी का फंदा लगाने की कोशिश कर चुका था. हर बार घर वालों ने उसको बचा लिया. इस बार उसने फंदा लगाने की कोशिश की. मगर फंदा ही टूट गया और वह जमीन पर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है.
ADVERTISEMENT
