पीलीभीत में पीटे गए कृषि अधिकारी पाल तो कलेक्टर IAS ज्ञानेंद्र सिंह ने कर दिया बड़ा ऐलान!

Pilibhit News: पीलीभीत में जिला कृषि अधिकारी से मारपीट मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर किया बड़ा ऐलान. जिला पंचायत सदस्य के पति नितिन पाठक पर हाथापाई का आरोप है, जिसका वीडियो वायरल हुआ.

Pilibhit DM Gyanendra Singh

सौरभ पांडेय

• 03:30 PM • 18 Jul 2025

follow google news

Pilibhit News: पीलीभीत में जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल के साथ पंचायत बोर्ड बैठक में हुई मारपीट मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मामले के जो भी आरोपी हैं उन्हें आज किसी भी हाल में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य स्मृति पाठक के पति नितिन पाठक और उनके ड्राइवर ने कृषि अधिकारी का गिरेवान पकड़कर उनके साथ हाथापाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है. 

यह भी पढ़ें...

डीएम ने क्या कहा?

जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा, "अधिकारी के साथ मारपीट की गई है. ये बहुत ही निंदनीय काम किया गया है. इस पर हम लोगों ने बहुत कठोर कारवाई के लिए निर्देश दिए हैं. एसपी साहब से भी बात हो गई है, FIR दर्ज हो गई है और आज हर हाल में गिरफ्तारी हो जाएगी. इस चीज की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए मैंने अभी एनएनओ को बुलाया है और जिला पंचायत अध्यक्ष से भी बात की है कि जो भी आगामी बैठक हो वो पूरी प्रोटोकॉल के साथ हो. अब जो भी आगामी बैठक की जाएगी वो प्रोटोकॉल के साथ होगी. मेंबर ही अंदर बैठेंगे. हम लोग पुलिस फोर्स उनको उपलब्ध कराएंगे ताकि दोबारा ऐसी घटना नहीं होगी."

मामले पर जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ने क्या कहा?

वहीं, पीलीभीत के जिला पंचायत अध्यक्ष के पति और भाजपा नेता गुरभाग सिंह का कहना है कि किसानों को खाद और यूरिया की दिक्कत हो रही है. बोर्ड बैठक में जब पंचायत सदस्यों द्वारा यह मामला उठाया गया तो कृषि अधिकारी कहने लगे 'क्या खाद अधिकारी खा गए, जो करना है कर लो.' 

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

वहीं, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले कृषि अधिकारी के ऊपर बोतल फेंकी गई. उसके बाद बैठक में खड़ा एक शख्स उनका गिरेवान पकड़कर उनको मारता दिखा. मालूम हो कि वायरल वीडियो में कृषि अधिकारी की पिटाई के दौरान जिला पंचायत अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य के साथ-साथ तमाम BJP के नेता मौजूद थे. 

कौन हैं नितिन पाठक जिन्होनें अधिकारी सी की मारपीट?

जानकारी मिली है कि नितिन पाठक भाजपा नेता हैं. इनकी पत्नी स्मृति पाठक वॉर्ड 32 से जिला पंचायत सदस्य हैं. नितिन पाठक और उनका साथी किस हैसियत से बोर्ड में बैठा यह अभी सामने आना बाकी है. नितिन पाठक पिछला विधानसभा चुनाव भी लड़े थे. इनका पिता भी कांग्रेस की टिकट पर दो चुनाव लड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: पीलीभीत में जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल को भरी मीटिंग में ही पीट दिया! जिनपर हुआ केस वो नितिन पाठक कौन?

    follow whatsapp