उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ‘I Love Muhammad’ पोस्टर से जुड़े विवाद को लेकर बड़ा हंगामा देखने को मिला. I Love Muhammad के बैनर को लेकर प्रदर्शन करने और फिर लाठीचार्ज का मामला अब काफी आगे बढ़ता नजर आ रहा है. आपको बता दें कि शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के समर्थन में प्रस्तावित प्रदर्शन टालने की घोषणा के बावजूद बड़ी संख्या में लोग बाहर आ गए. पुलिस ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की मस्जिद और मौलाना तौकीर रज़ा खान की आवास के बाहर भीड़ जमा हो गई थी. इन लोगों ने प्रदर्शन के स्थगित होने पर गुस्सा जताया और बाद में पुलिस से झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. शुक्रवार को I Love Muhammad को लेकर हुए प्रदर्शन को लेकर अब बरेली पुलिस ऐक्शन मोड में है. बरेली पुलिस ने अबतक 10 FIR दर्ज की हैं. प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़फोड़ और पुलिस के साथ झड़प की हर घटना पर FIR कराई गई है. अब तक 39 लोग गिरफ्तार हुए हैं. इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ भी काफी नाराज बताए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आगे बढ़ने से पहले आप यहां नीचे दी गई वीडियो रिपोर्ट में देखिए योगी सरकार अब क्या करने वाली है
आपतो बता दें कि बरेली के कई थानों कोतवाली, सुभाष नगर और बारादरी में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. इस झड़प में घायल पुलिस कर्मियों की संख्या 30 से ज्यादा पहुंच गई है. पुलिस ने 150 से 200 वीडियो जुटाकर उपद्रवियों की पहचान में तेजी लाई है. इस बवाल की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सख्त निर्देश जारी किए. सीएम ने कहा कि ‘I Love Muhammad’ के नाम पर माहौल बिगाड़ने, भीड़ जुटाने और पुलिस के साथ झड़प करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि ऐसे तत्वों को भविष्य के लिए भी कड़ा सबक सिखाया जाए, ताकि कोई कानून व्यवस्था से खिलवाड़ न कर पाए. मुख्यमंत्री ने हिंसा की साजिश, गोकशी कांड, दुर्गा पूजा व विसर्जन संबंधी सुरक्षा इंतज़ामों का भी बारीकी से जायज़ा लिया और अफसरों को चुस्त भूमिका निभाने को कहा है.
हिंसा के पीछे साजिश की आशंका, मास्टरमाइंड्स की तलाश
पुलिस व प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, बरेली की घटना सुनियोजित साजिश का हिस्सा मानी जा रही है. पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों ने बच्चों को आगे करके, उनकी आड़ में पथराव और हिंसा को अंजाम दिया. प्रशासन अब मास्टरमाइंड्स की तलाश में है और जांच में पाया गया है कि बिना अनुमति भीड़ इकठ्ठा की गई थी.
ADVERTISEMENT
