यूपी में किस तरह के नए माफिया पैदा होने की बात कर रहे हैं DGP प्रशांत कुमार? ये वीडियो हुआ वायरल

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार का एक बयान सोशल मीडिया पर इस समय जबरदस्त वायरल हो रहा है और चर्चाओं में बना हुआ है. वीडियो में प्रशांत कुमार नए माफियाओं के बारे में बात कर रहे हैं.

UP DGP Prashant Kumar

यूपी तक

06 Apr 2025 (अपडेटेड: 06 Apr 2025, 06:12 PM)

follow google news

UP News:  उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाओं में बना हुआ है. ये बयान 1 अप्रैल का बताया जा रहा है. नोएडा में दिए गए अपने बयान में डीजीपी प्रशांत कुमार नए तरीके के माफिया का जिक्र कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि अब नए तरीके के माफिया आ गए हैं. 

यह भी पढ़ें...

नए माफियाओं का जिक्र कर रहे डीजीपी प्रशांत

वायरल वीडियो में डीजीपी प्रशांत कुमार कह रहे हैं, अब कोई बड़ा माफिया नहीं बचा है. पूरा प्रदेश माफिया और दस्यु मुक्त हो चुका है. डीजीपी आगे कहते हैं, अब अब नए तरीके के माफिया आ गए हैं. ये नए माफिया अच्छी पोजिशन पर हैं और गठजोड़ बना रहे हैं. 

इसके आगे डीजीपी कहते हैं, ये दुर्भाग्य की बात है कि ये लोग प्रजातंत्र के मूल स्तंभ से जुड़े हुए लोग हैं. ये लोग नेक्सस बनाकर पुलिस पर प्रेशर बनाते हैं. डीजीपी प्रशांत कुमार वीडियो में आगे कहते हैं, ये हर बड़े शहर-महानगर में हो रहा है. मुख्यमंत्री ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है. हम इनपर कार्रवाई भी कर रहे हैं. 

इशारा किस तरफ है?

अब सवाल उठ रहा है कि आखिर यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार का ये बयान किस तरफ इशारा कर रहा है? आखिर वह किस नए माफिया की बात कर रहे हैं. माना जा रहा है कि डीजीपी का ये बयान ब्यूरोक्रेसी की तरफ इशारा कर रहा है.

बता दें कि अभी हाल ही में UP INVEST के CEO IAS अभिषेक प्रकाश का कमीशनखोरी कांड सामने आया था. उनका नाम कई घोटाले में सामने आया. इसी के साथ हाल ही में यूपी विजिलेंस टीम ने गाजियाबाद स्थित लोनी नगर पालिका परिषद की चेयरमैन रंजीता धामा और उनके पति मनोज धामा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में FIR दर्ज की है. रंजीता धामा आरएलडी की करीबी हैं. फिलहाल यूपी पुलिस डीजीपी का ये बयान चर्चाओं में बना हुआ है. यूपी कांग्रेस ने भी इस बयान को सोशल मीडिया X से ट्वीट किया है.

कांग्रेस ने ये कहा

यूपी कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट करके लिखा, UP के DGP साहब का कहना है, "प्रदेश में नए तरीके के माफिया आए हैं, जो अच्छी पोजिशन पर रहते हुए गठजोड़ बनाते हैं. यह दुर्भाग्य है कि जो प्रजातंत्र के मूल स्तम्भ हैं, उससे जुड़े हुए लोग हैं." लेकिन, 'मुख'मंत्री जी तो कहते है कि अपराधी-माफिया प्रदेश छोड़कर भाग गए है? फिर कौन हैं ये नए तरह के माफिया जो लोकतंत्र के मूल स्तम्भ से जुड़े हैं? अच्छी पोजिशन पर हैं? CM को जनता के सामने इन बातों का जवाब देना चाहिए.

वीडियो देखिए

 

    follow whatsapp