रायबरेली में राहुल गांधी की दो दिवसीय यात्रा को लेकर भाजपा खेमे में जबरदस्त सियासी हलचल देखने को मिली. एक ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता व मंत्री दिनेश सिंह ने राहुल गांधी के दौरे का खुलेआम विरोध किया और रास्ता रोकने जैसा प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी तरफ़ उसी दिशा (जिला विकास और समन्वय) बैठक में उनके बेटे राहुल गांधी से हंसते-हंसते हाथ मिलाते नज़र आए. खुद दिनेश सिंह भी मुस्कराते दिखे.
ADVERTISEMENT
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी से भाजपा में आए मनोज पांडे ने बैठक का बहिष्कार करते हुए कांग्रेस पर प्रधानमंत्री की मां के अपमान का आरोप लगाया, जिससे जिले की राजनीति में विरोध की होड़ सी मच गई. इस बैठक में जहां बाहर विरोध प्रदर्शन हो रहे थे, वहीं अंदर माहौल एकदम अलग दिखा. चाय-बिस्किट के दौर में राहुल गांधी और अन्य प्रमुख नेताओं के बीच आत्मीयता दिखी. दिनेश सिंह, जो पहले गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते थे, अब विरोध के बावजूद अनौपचारिक अंदाज़ में बैठक में नजर आए. दूसरी तरफ़, मनोज पांडे का यह बयान कि "रायबरेली में राहुल गांधी का जितना विरोध किया जा सके, किया जाएगा", अगले चुनावों को लेकर दलगत राजनीति के बदलते समीकरणों का साफ संकेत देता है.
यूपी Tak के शो यूपी की बात के नीचे दिए गए वीडियो में समझिए यूपी में चल रही इस पूरी सियासत को. इसके अलावा यह भी समझिए कि संविधान क्लब चुनाव में संजीव बालियान और सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के बीच ठाकुर बनाम जाट की सियासी खींचतान और योगी सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य की नाराजगी का क्या असर हो सकता है.
ADVERTISEMENT
