Maha Kumbh: क्या महाकुंभ में एक नहीं बल्की 2 भगदड़ की घटनाएं हुई थीं? क्या महाकुंभ में हुई दूसरी भगदड़ में कई लोगों ने अपनी जिंदगी खोई थीं? ये सवाल हर किसी के मन में बने हुए हैं. प्रयागराज के झूसी इलाके में दूसरी भगदड़ का दावा किया जा रहा है. हमारा सहयोगी The Lallantop उस इलाके में पहुंचा, जिस जगह पर भगदड़ का दावा किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
फिलहाल महाकुंभ में मची दूसरी भगदड़ का दावा सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इससे संबंधित वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. चश्मदीदों के बयान और उनकी वीडियो भी लोग खूब शेयर कर रहे हैं और योगी आदित्यनाथ सरकार समेत कुंभ प्रशासन को घेर रहे हैं.
इसी बीच हमारे सहयोगी The Lallantop ने महाकुंभ मेले के डीआईजी वैभव कृष्ण से बात की और झूसी में मची दूसरी भगदड़ के दावों को लेकर उनसे सवाल पूछा. जानिए इन दावों को लेकर DIG वैभव कृष्ण ने क्या बताया?
महाकुंभ में मची दूसरी भगदड़ के दावे पर ये बोले DIG वैभव कृष्ण
प्रयागराज के झूसी में मची दूसरी भगदड़ के दावे को लेकर DIG वैभव कृष्ण ने साफ कहा कि पुलिस के पास इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. जो वीडियो दिखाई जा रही है, उसकी जांच करवाई जाएगी.
DIG वैभव कृष्ण ने कहा कि किसी ने भी इस मामले को लेकर पुलिस से संपर्क नहीं किया. महाकुंभ में 7 से 8 करोड़ लोग आए हैं. किसी के साथ अगर कुछ भी घटना होती है और पुलिस के पास उसकी सूचना होती है या पुलिस को सूचना दी जाती है तो पुलिस मौके पर पहुंचकर उसकी मदद करती है. महाकुंभ में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बहुत से लोगों की जान बचाई है और मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित भी किया है.
झूसी को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं, उसको लेकर DIG वैभव कृष्ण ने कहा कि इस मामले की भी जांच करवाई जाएगी और जो एक्शन होंगे, वह लिए जाएंगे.
झूसी भगदड़ का क्या मामला है?
प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार सुबह तड़के 2 बजे भगदड़ मची थी. 16 घंटे बाद प्रशासन ने बताया था कि इसमें 30 लोगों की मौत हुई तो 60 घायल हुए. विपक्ष का कहना है कि सरकार मृतकों के आंकड़ों को छिपा रही है.
हमारे सहयोगी The Lallantop के कैमरे में लोगों ने दावा किया है कि बुधवार सुबह 6 से 7 के बीच प्रयागराज के महाकुंभ के पास झूसी इलाके में भी भगदड़ मची थी. कैमरे के सामने लोगों ने दावा किया था कि यहां भी कई लोगों की मौत हुई थी. मगर पुलिस-प्रशासन मदद के लिए नहीं आया. फिलहाल झूसी में भगदड़ का दावा सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है और फिलहाल योगी आदित्यनाथ सरकार और महाकुंभ प्रशासन सवालों के घेरे में है.
ADVERTISEMENT
