हिजाब की वजह से छात्रा को नहीं मिली मेरठ के खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज में एंट्री? वीडिया हुआ वायरल तो ये पता चला

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसने हड़कंप मचा कर रख दिया है. वीडियो में हिजाब पहने छात्रा और शिक्षिका की बहस हो रही है. दावा है कि हिजाब की वजह से छात्रा को स्कूल में एंट्री नहीं मिला है. जानिए ये पूरा मामला?

UP News

उस्मान चौधरी

03 May 2025 (अपडेटेड: 03 May 2025, 09:30 AM)

follow google news

UP News: हिजाब को लेकर एक बार फिर विवाद हुआ है. उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक वीडियो सामने आई है, जो काफी वायरल हो रही है. वीडियो में हिजाब पहने छात्रा स्कूल पर गंभीर आरोप लगाती हुई दिख रही है. छात्रा का आऱोप है कि हिजाब पहनने की वजह से उसे स्कूल में एंट्री करने से रोका जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्रा और शिक्षिका के बीच किसी बात को लेकर काफी बहस भी हो रही है.

यह भी पढ़ें...

बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो मेरठ के खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज का है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिजाब को लेकर विवाद गरमा गया है. बताया जा रहा है कि छात्रा ने ही ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके बाद ये पूरा मामला सामने आया है.

कॉलेज की तरफ से क्या-क्या कहा गया?

इस वायरल वीडियो को लेकर कॉलेज प्रशासन का भी रिएक्शन सामने आया है. इंटर कॉलेज प्रशासन ने वीडियो में किए जा रहे दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. कॉलेज की तरफ से कहा गया है कि उसके यहां हिजाब को लेकर किसी तरह का दिशा-निर्देश नहीं है और सभी के लिए समान नियम हैं. कॉलेज की तरफ से ये भी कहा गया है कि उसके यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम छात्राएं पढ़ती हैं. 

ये भी पढ़ें: इटावा का अंकुर यादव अपनी ममेरी बहन से ही करने चला था दूसरी शादी! तभी पहुंची उसकी पहली पत्नी, फिर गजब हुआ

कॉलेज का साफ कहना है कि उसके खिलाफ साजिश की गई है और उसकी इमेज खराब करने की कोशिश की गई है. 

जिला विद्यालय निरीक्षक ने ये कहा? 

इस पूरे मामले को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा, खालसा विद्यालय का वीडियो बताया जा रहा है. जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. जांच की जा रही है. मीडिया के माध्यम से ही मामला संज्ञान में आया है.

    follow whatsapp