लेटेस्ट न्यूज़

इटावा का अंकुर यादव अपनी ममेरी बहन से ही करने चला था दूसरी शादी! तभी पहुंची उसकी पहली पत्नी, फिर गजब हुआ

अमित तिवारी

UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां शिक्षिक अंकुर यादव पर उसकी पत्नी ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. आरोप है कि अंकुर यादव अपनी ही ममेरी बहन से दुसरी शादी कर रहा था. जानिए फिर इस मामले में आगे क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

Etawah, Etawah News, Etawah Viral news, Etawah police, Etawah viral video, up news, up viral news, up viral, up viral video, इटावा, इटावा न्यूज, इटावा वायरल न्यूज, इटावा वायरल वीडियो, यूपी न्यूज, यूपी वायरल, यूपी वायरल न्यूज
UP News (पीड़ित महिला का भाई)
social share

UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी को लेकर भारी हंगामा हुआ है. दरअसल यहां एक पत्नी अपनी मां और भाई को लेकर अपने ससुराल पहुंच गई. उसका कहना था कि उसका पति अपनी ही ममेरी बहन के साथ दूसरी शादी कर रहा है. इस दौरान दोनों पक्षों में खूब हंगामा हुआ. आरोप है कि ससुरालवालों ने महिला और उसके भाई की पिटाई कर दी. अब इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...