मैं वही सिपाही हूं…फिरोजाबाद वाले पुलिसवाले ने अब गाजीपुर मेस का वीडियो किया वायरल

फिरोजाबाद जिले में खराब खाने की बात सामने लाने वाले आरक्षी मनोज कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बता दें कि आरक्षी मनोज कुमार…

यूपी तक

• 08:56 AM • 10 Nov 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

फिरोजाबाद जिले में खराब खाने की बात सामने लाने वाले आरक्षी मनोज कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

बता दें कि आरक्षी मनोज कुमार फिलहाल गाजीपुर जिले में तैनात हैं.

आरक्षी मनोज कुमार का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में आरक्षी मनोज कुमार गाजीपुर पुलिस लाइन्स में मेस, शौचालय और वॉश बेसिन की गंदगी दिखा रहे हैं.

चर्चित सिपाही मनोज कुमार के इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

वारयल वीडियो पर सफाई देते हुए गाजीपुर पुलिस ने कहा, “उक्त वीडियो रात्रि भोजन के बाद बनाया गया है. तथा मेस में कुछ निर्माण कार्य प्रचलित है.”

गाजीपुर पुलिस के मुताबिक, इन समस्याओं के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया था.

वीडियो में मनोज कह रहे हैं, “मैं वही सिपाही हूं…जनपद फिरोजाबाद में मेस के खाने के पीछे बवाल हुआ था, शिकायत की थी.”

बता दें कि आरक्षी मनोज का वीडियो वायरल होने बाद उनका फिरोजाबाद से गाजीपुर तबादला कर दिया गया था.

uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp