उत्तर प्रदेश और एनसीआर में अगले कुछ दिनों में मौसम के दो अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे. दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता बेहद खराब होती जा रही है, तो वहीं यूपी में ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में राज्य के कई इलाकों में रात के तापमान में गिरावट होगी और हल्के कोहरे की शुरुआत हो सकती है. उधर, स्मॉग की वजह से दिल्ली और आस-पास के इलाकों में विजिबिलिटी पर असर पड़ा है और हवा में प्रदूषण की मात्रा लगातार बढ़ रही है.
ADVERTISEMENT
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने हमारी सहयोगी वेबसाइट किसान तक को बताया है कि प्रदेश में पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में अभी मौसम शुष्क रहेगा. दिवाली के बाद पटाखों से निकलने वाले धुएं के कारण लखनऊ और आसपास के शहरों में सुबह हल्की धुंध दर्ज की गई. राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) इस समय सामान्य से नीचे जा चुका है. आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान करीब 33℃, जबकि न्यूनतम तापमान 20-21℃ रहने की संभावना है. 22 से 25 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा और बारिश या तेज हवा के आसार नहीं हैं, लेकिन 26 अक्टूबर के बाद रात में ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी.
यहां क्लिक कर देखिए IMD की आधिकारिक प्रेस रिलीज और जानिए देशभर के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, आगरा, झांसी, गोरखपुर और बरेली में दिन हल्का गर्म रहेगा, जबकि रात को ठंडी हवाओं का असर महसूस होगा. कहीं-कहीं हल्का कोहरा संभव है. इस समय राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ से 35℃ के बीच दर्ज किया गया है. कानपुर में सबसे अधिक 35℃, उरई में 34.2℃, आगरा ताज में 33.4℃, मेरठ में 33.1℃, और बहराइच व गोरखपुर में 33.6℃ तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से तापमान में लगभग 2-3℃ तक की गिरावट देखी जाएगी. इससे ठंड का असर और बढ़ेगा.
एनसीआर में पसरा स्मॉग
दिल्ली-एनसीआर में हवा की रफ्तार धीमी रहने के कारण स्मॉग बना हुआ है. सुबह के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहे और दृश्यता में कमी आई है. यहां का अधिकतम तापमान 31-33℃ और न्यूनतम तापमान 20-22℃ रहेगा. विशेषज्ञों के अनुसार हवा की गति सुबह दक्षिण-पूर्व दिशा से 5 किमी प्रति घंटे और रात में घटकर 8 किमी प्रति घंटे से कम होगी, जिससे प्रदूषक कणों के फैलाव की संभावना घटेगी और स्मॉग की स्थिति बनी रह सकती है. ऐसे में सुबह और देर रात के समय बाहर निकलने से बचें. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा से पीड़ित लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.
ADVERTISEMENT
