उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है. पिछले 24 घंटे में लगभग 25 जिलों में तेज हवाओं और हल्की बारिश ने चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत दी, लेकिन मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि यह राहत अस्थायी है.
ADVERTISEMENT
पश्चिमी यूपी के अलीगढ़ में सबसे ज्यादा 4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि लखनऊ, बरेली, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर और वाराणसी समेत कई जिलों में काले बादल, तेज हवाएं और बूंदाबांदी देखी गई. लखनऊ में सुबह आसमान में घने बादलों की परत छाई रही और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई, जिससे सुबह के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया, “यह मौसमीय गतिविधि एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुई है, जिसने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों को प्रभावित किया.” हालांकि, मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी टेरी, पश्चिमी और दक्षिणी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना जताई है. लेकिन इसके बाद 13 मई तक अधिकतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना है.
शुक्रवार को इन इलाकों में हो सकता है वज्रपात, चल सकती हैं तेज हवाएं
मेघगर्जन/वज्रपात/ होने की संभावना: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बारामती, संत रविदास नगर, जौनपुर गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर कुशीनगर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में.
झोंकेदार हवाएं (हवा की गति 40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में.
कहां कैसा रहा तापमान
आपको बता दें कि यूपी में गुरुवार दोपहर बाद ज्यादातर जिलों में फिर से धूप निकल आई, जिससे तापमान में दोबारा बढ़ोतरी दर्ज की गई. वाराणसी में राज्य का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि बस्ती में भी पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया. लखनऊ में अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक है.
फिलहाल मौसम में हल्का उतार-चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन गर्मी से स्थायी राहत के संकेत नहीं हैं. लोगों को अगले कुछ दिनों में दोबारा तेज गर्मी के लिए तैयार रहना होगा.
ADVERTISEMENT
