उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में अब पूछी जाएगी यात्रियों की उम्र, जानिए वजह

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में यात्रा के दौरान अगर परिचालक आपकी उम्र पूछे तो चौंकिएगा नहीं. दरअसल, परिवहन निगम प्रशासन के ताजा आदेशों…

भाषा

• 10:11 AM • 13 Mar 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में यात्रा के दौरान अगर परिचालक आपकी उम्र पूछे तो चौंकिएगा नहीं.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, परिवहन निगम प्रशासन के ताजा आदेशों के तहत बस परिचालक के लिए रोजाना उसकी बस में यात्रा कर रहे यात्रियों का विवरण अंकित करना अनिवार्य बना दिया गया है.

परिवहन निगम के मेरठ क्षेत्र के प्रबंधक केके शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रशासन के ताजा आदेशों का मकसद केवल यह जानना है कि यूपी परिवहन निगम की बसों में ‌रोजाना यात्रा करने वाले सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों की औसत संख्या कितनी है, ताकि हम उसके आधार पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए जरूरी सुविधाएं बढ़ा सकें.

शर्मा के मुताबिक, कुछ भी नया करने से पहले सर्वे तो कराना ही पड़ता है.

यात्रियों को उम्र के प्रमाण के रूप में क्या दिखाना होगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “यात्री मौखिक रूप से अपनी उम्र बताएंगे. उन्हें कोई प्रमाण नहीं पेश करना होगा. परिचालक उनके द्वारा बताई गई उम्र को ही विवरण में दर्ज करेंगे.”

UP चुनाव: ‘BJP को आधे से ज्यादा हिंदू और SP को दो तिहाई मुस्लिम मतदाताओं का समर्थन मिला’

    follow whatsapp