UP Weather: रुलाएगी सर्दी...मौसम विभाग ने जारी किया ठंड और कोहरे को लेकर ये बड़ा अलर्ट, जानें अपडेट

UP Weather: मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने ठंड और कोहरे को लेकर ये अलर्ट जारी किया है.

up weather news

यूपी तक

26 Nov 2024 (अपडेटेड: 26 Nov 2024, 09:50 AM)

follow google news

UP Weather: जैसे-जैसे नवंबर करीब आ रहा है, उत्तर प्रदेश का मौसम बदलता जा रहा है. ठंड महसूस होने लगी है. इसी के साथ कोहरे ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.अब सर्दी सिर्फ रात और सुबह में ही नहीं बल्कि दिन तक में महसूस होने लगी है. रात के समय ओस भी पड़ने लगी है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब जल्द ही तेज सर्दी महसूस होने वाली है. फिलहाल लोगों ने रजाईयां निकाल ली हैं.

यह भी पढ़ें...

इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर ताजा अपजेट जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश का मौसम जल्द बदलने वाला है. यहां जल्द ही भारी सर्दी शुरू होने वाली है. मौमस विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में धीरे-धीरे बढ़ेगी और नवंबर के आखिर और दिसंबर के शुरू होते ही तेज सर्दी पड़ना शुरू हो जाएगी. 

यूपी के तापमान में गिरावट आएगी

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के तापमान में भी आने वाले 2 से 3 दिनों के अंदर गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे सर्दी का एहसास होगा और मौसम में नमी भी आएगी. फिलहाल मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नही ंकिया है. मगर मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है.

कोहरे को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. ये अलर्ट सहारनपुर से लेकर गोरखपुर तक के लिए जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तो कोहरे की चपेट में पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल तक हैं. आने वाले दिनों में घना कोहरा लोगों की परेशानी का कारण बनेगा.

    follow whatsapp