यूपी पुलिस में SI सिविल समेत टोटल 4543 भर्ती के लिए 2.5 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने कर लिया OTR, बोर्ड ने रिलीज की ये जानकारी

यूपी पुलिस में 4543 SI पदों के लिए 2.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने OTR कराया है. भर्ती बोर्ड ने जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की अधिसूचना जारी करने की जानकारी दी है. लिखित परीक्षा अक्टूबर में हो सकती है.

UP Police Recruitment Update

यूपी तक

11 Aug 2025 (अपडेटेड: 11 Aug 2025, 09:37 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस में उप निरीक्षक (सिविल पुलिस) और समकक्ष पदों की 4543 भर्तियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है. बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट के माध्यम से बताया है कि इन भर्तियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराने वाले संभावित अभ्यर्थियों की संख्या ढाई लाख से अधिक हो गई है. बोर्ड ने यह भी जानकारी दी है कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अधिसूचना इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें...

यहां नीचे देखिए पुलिस भर्ती बोर्ड का ऑफिशियल एक्स पोस्ट

OTR प्रक्रिया हुई अनिवार्य, लिखित परीक्षा अक्टूबर में संभव

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सरल बनाने के लिए 31 जुलाई से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली को लागू किया है. अब जो भी उम्मीदवार यूपी पुलिस में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पहले एक बार अपनी सारी जानकारी ऑनलाइन रजिस्टर करनी होगी. इस प्रक्रिया को https://apply.upprpb.in पर जाकर पूरा किया जा सकता है.

इससे पहले बोर्ड ने 2,000 से अधिक पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षाओं की संभावित तारीखों की भी घोषणा की थी. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा अक्टूबर महीने में कराए जाने का प्रस्ताव है.

ये भी पढ़ें:  यूपी पुलिस में अब सभी पदों की भर्ती के लिए कराना होगा OTR, जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया और इन स्टेप को फॉलो कीजिए

कुल 24,000 पदों की भर्ती योजना का हिस्सा है यह अभियान

वर्तमान में चल रहा यह भर्ती अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की व्यापक पुलिस भर्ती योजना का एक हिस्सा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके तहत राज्य में कुल 24,000 रिक्त पदों को भरा जाना है. इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामर, पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक), और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) जैसे पद शामिल हैं. 19220 सिपाही और समकक्ष पदों के लिए भी भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है और इसकी अंतिम स्वीकृति का इंतजार है. 

    follow whatsapp