UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मई के पहले सप्ताह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. गर्मी से राहत देने वाली हवाओं और बादलों के बीच मौसम विभाग ने बुधवार के लिए बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 8 मई को प्रदेश के कई जिलों में मौसम सक्रिय रहेगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
ADVERTISEMENT
जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें प्रमुख हैं:
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर.
ये भी पढ़ें:बारिश को लेकर आया नया अलर्ट, जानें अगले 3 दिनों तक प्रदेश में कहां-कहां बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और खुले क्षेत्रों में जाने से बचें. साथ ही बिजली गिरने के समय मोबाइल फोन या अन्य धातु के उपकरणों का इस्तेमाल न करें.
ADVERTISEMENT
