UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने जाते-जाते एक बार फिर अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है. प्रदेश में कई दिनों से हो रही हल्की बारिश के बीच आज यानी 3 अक्टूबर को मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. आज पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के लगभग 11 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. यहां 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलेंगी. इसके अलावा, राज्य के 50 से अधिक जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है. इस अचानक आए मौसमी बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. किसानों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि वज्रपात का खतरा कई जिलों में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौसम की स्थिति इस प्रकार रहने की संभावना है:
ऑरेंज अलर्ट: भारी से अति भारी वर्षा और तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा)
इन जिलों में सबसे अधिक बारिश और तेज हवाओं का अनुमान है:
चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर.
येलो अलर्ट: भारी वर्षा होने की संभावना
इन जिलों में भारी वर्षा का अनुमान लगाया गया है:
बांदा, फतेहपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर.
येलो अलर्ट: मेघगर्जन/वज्रपात और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना
राज्य के इन 50 से अधिक ज़िलों में बिजली कड़कने और गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है। लोगों को वज्रपात से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है:
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर.
येलो अलर्ट: झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना
तेज हवाओं की संभावना वाले जिले, जहां हल्की क्षति हो सकती है:
बाँदा, फ़तेहपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।
ADVERTISEMENT
