UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में जिला प्रशासन और पुलिस सरकारी जमीन पर बनी अवैध मस्जिद और मैरिज हॉल के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करने पहुंची थी. प्रशासन ने मैरिज हॉल के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की. इसी बीच मस्जिद कमेटी ने प्रशासन से 4 दिनों का समय मांगा और कहा कि वह खुद ही मस्जिद को ध्वस्त कर देंगे. बता दें कि अब मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने मस्जिद को खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है.
ADVERTISEMENT
ये पूरा मामला संभल के राय बुजुर्ग गांव का है. यहां प्रशासन का दावा है कि मस्जिद और मैरिज हॉल का निर्माण सरकारी जमीन (तालाब की जमीन) पर कर दिया गया. ऐसे में माना जा रहा था कि प्रशासन कभी भी यहां बुलडोजर कार्रवाई कर सकता है. इसी बीच आज सुबह से प्रशासन की टीमें गांव में मौजूद थीं. मौके पर भारी पुलिस बल और पीएसी के जवान भी थे.
बुलडोजर कार्रवाई के बीच मस्जिद कमेटी ने की थी अपील
मिली जानकारी के मुताबिक, कल गांव में प्रशासन के लोगों की ग्रामीणों के साथ बैठक भी हुई थी. प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को घर से बाहर ना निकलने के निर्देश भी जारी कर दिए गए थे. गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात थे.
प्रशासन का बुलडोजर मैरिज हॉल पर चल रहा था. अगला नंबर मस्जिद का था. तभी मस्जिद कमेटी ने प्रशासन से अपील की और 4 दिनों का समय मांगा. प्रशासन ने मस्जिद कमेटी की अपील मानी और उन्हें 4 दिनों का समय दिया गया. अब मस्जिद कमेटी के लोगों ने आज ही मस्जिद को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है.
ADVERTISEMENT
